You will be redirected to an external website

Bigg Boss 19 के विनर बने गौरव खन्ना....मृदुल और आकांक्षा संग शेयर की ट्रॉफी

Gaurav Khanna

Bigg Boss 19 के विनर बने गौरव खन्ना....मृदुल और आकांक्षा संग शेयर की ट्रॉफी

एक्टर गौरव खन्ना ने फिनाले में तान्या मित्तल, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे को पछाड़कर बिग बॉस 19 की अपने नाम की और 50 लाख का  रुपए का कैश प्राइज जीता। जबकि फरहाना भट्ट रनर-अप रहीं। वहीं, अमाल मलिक पांचवें, तान्या मित्तल चौथे और प्रणीत मोरे तीसरे स्थान पर रहे। 7 दिसंबर रविवार को ग्रैंड फिनाले मुंबई में हुआ।

फिनाले में जीतने के बाद गौरव खन्ना ने सोशल मीडिया पर शो के एक्स कंटेस्टेंट्स मृदुल और पत्नी आकांक्षा के सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की। उन्होने कैप्शन में लिखा, 'यहां है विनर। आप सभी के अथाह सपोर्ट के लिए आभारी हूं। ट्रॉफी घर पर है।' वहीं इस पर मृदुल ने लिखा, 'छोटा भाई स्टार जीत के गया था। बड़ा भाई एंड जीतकर आया। आई लव यू मेरे भाई। भाई बनाएंगे तो फुल निभाएंगे।' 

गौरव पर भड़की तान्या मित्तल

तान्या मित्तल ने न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में कहा, मुझे बहुत बुरा फील करवाया। मैंने जो रिश्ता बनाया... मतलब नीलम ने भी एक प्वॉइंट पर मुझसे पूछा कि क्या तू झूठ बोलत है क्या। और वह भी गुस्सा हो गई थी। उसको लगा कि ये मेरा गेम प्ले है। एक दिन वो मुझ पर चिल्लाई भी। दोस्त होते तो मुझे सामानों से बात नहीं करनी पड़ती। मैंने घर में खुद को बहुत अकेला महसूस किया। मैं अभी भी यहां पर यही महसूस कर रही हूं... अकेला और खोया हू। मैं इस बारे में झूठ नहीं बोल रही और कभी झूठ नहीं बोला है।'

तान्या ने आगे कहा, 'मैं इस शो में काफी ज्यादा रोई हूं और कोई भी इतना झूठा नहीं रो सकता। तो मैं आपको ऐसा कभी नहीं कह पाऊंगी कि किसी भी पल ने मुझे बहुत खुशी दी। हर सुबह सोकर उठती थी तो एक नया चैलेंज, हर रोज मुझे फेक-फर्जी, उन चीजों के लिए बोला गया, जिनसे मैं बड़ी हुई थी। आपको जय श्री राम बोलने पर पूरा मीडिया मजाक उड़ाता है, तो आप खुद पर सवाल करते हो कि क्या अब मैं पूजा भी करना छोड़ दूं?

वहीं जब उनसे गौरव खन्ना के जीतने पर सवाल किया कि 'जीके क्या करेगा, अब तो जीके तो ट्रॉफी जीत गया। अब आप क्या कहना चाहेंगी?' इस पर तान्या भड़क गईं और कहा, 'देखिए, जीके ने अभी कुछ किया क्या? अरे सॉरी मैं खुद को ही देखती रह गई। मैंने देखा नहीं।' सामने बैठे लोगों से अनजान बनते हुए पूछा, 'जीत गए क्या? 

AUTHOR :Rahul Jangid

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...

Dhurandhar box office collection Read Next

Dhurandhar Collection: पहले वीकंड में फ...