मात्र 50 लाख में बनी गुजराती फिल्म ने तोड़े साउथ और बॉलीवुड के रिकॉर्ड, कमाई कर देगी हैरान
भारत में पिछले कुछ सालों से कम बजट की फिल्में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। अब हाल ही में एक कम बजट फिल्म ने साउथ और बॉलीवुड फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया। इस फिल्म ने छावा, कांतारा चैप्टर 1 और सैयारा जैसी फिल्मों की हवा टाइट कर दी।
गुजराती सिनेमा की अंकित सखिया निर्देशित फिल्म ‘लालो-कृष्णा सदा सहायते’ कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। 48वें दिन भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। एक मामूली क्षेत्रीय रिलीज के रूप में शुरू हुई यह फिल्म अब नेशनल लेवल पर सुर्खियां बटोरने वाली फिल्म बन गई है।
मात्र 50 लाख में बनी इस फिल्म ने 150 गुना से ज्यादा कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर 'सैयारा' और 'कंतारा: चैप्टर वन' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की सफलता को भी पीछे छोड़ दिया। फिल्म ने 75 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कमाई कर ली है। मतलब यह फिल्म इस साल की सबसे अधिक प्रॉफिट वाली भारतीय फिल्म बन गई है।
फिल्म 'लालो' की कहानी
अंकित सखिया के डायरेक्शन में बनी लालो-कृष्णा सदा सहायते’ एक रिक्शा चालक की कहानी है, जो एक फार्महाउस में फंस जाता है। वह अपने अतीत का सामना करते हुए भगवान कृष्ण के दर्शन करता है। फिल्म में रीवा राछ, श्रुहद गोस्वामी, करण जोशी और मिष्टी कडेचा जैसे कलाकारों ने जबरदस्त अभिनय किया हैं।