You will be redirected to an external website

Bollywood Brides Look: बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस दुल्हन बनकर लगी थीं बहुत खूबसूरत, अब नई दुल्हनिया भी हो जाए तैयार

Bollywood Brides Look

बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस दुल्हन बनकर लगी थीं बहुत खूबसूरत, अब नई दुल्हनिया भी हो जाए तैयार

Bollywood Brides Look: बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस दुल्हन बनकर लगी थीं बहुत खूबसूरत, अब नई दुल्हनिया भी हो जाए तैयार


नवंबर से देश भर में शादियों का सीजन शुरू हो जाता है, अगर अभी की बात करे तो अभी जुलाई चल रहा है इस तरह अभी भी 4 महीने बचे है अगर  इस साल आप भी शादी के बंधन में बधने वाले है तो और अगर आप अब तक अपने लुक को लेकर कंफ्यूज हैं तो आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ब्राइडल  लोक दिखा रहे है जिससे आप आईडिया ले सकते है।

नयनतारा ने भी प्रियंका चोपड़ा की तरह अपने वेडिंग लुक को रखा था। हालांकि उन्होंने लहंगे की जगह साड़ी कैरी की थी और इसके साथ कॉम्पलिमेंटरी ग्रीन एमराल्ड जूलरी पहनी थी। इस साड़ी में वह बेहद स्टनिंग और खूबसूरत लगी थीं।


बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का वेडिंग लुक भी बेहद खास और स्टनिंग था। उन्होंने राजस्थान में शादी रचाई थी और रॉयल राजकुमारी की तरह तैयार हुई थीं। उनका ब्राइडल लुक सामने आते ही पल में वायरल हो गया था। इस तरह का लहंगा आज भी काफी ट्रेंड में है, जिसे आप अपने लिए चुन सकती हैं।

आलिया का ब्राइडल लुक बहुत ही अलग और सभी को हैरान करने वाला रहा , क्योंकि एक्ट्रेस लहंगे में नहीं बल्कि साड़ी में थीं, वो भी बेज कलर की साड़ी में। आलिया ने अपने लुक से ट्रेंड सेट कर दिया था, जिसने कई ब्राइड्स को साड़ी में शादी करने के लिए इंस्पायर किया। इस लुक को सोशल मीडिया पर काफी रिक्रिएट भी किया गया था।

वहीं, अगर आप शादी के दिन बेज या रेड कलर से हटकर कोई कलर पहनना चाहती हैं तो कियारा आडवाणी की तरह पिंक लहंगा कैरी कर सकती हैं। कियारा का ब्राइडल लुक काफी यूनिक और ट्रेंड सेटर रहा था।

AUTHOR :KRISHNA SINGH

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...

Shefali Jariwala Mallika advised Botox Injections Read Next

Botox Injections:जानिए क्या है बोटॉ...