You will be redirected to an external website

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का वीडियो हुआ वायरल , नाना पाटेकर के साथ इस एक्टर का नाम आया सामने

Actress Tanushree Dutta's video went viral, this actor's name surfaced along with Nana Patekar

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का वीडियो हुआ वायरल , सामने आया नाना पाटेकर और सलमान का नाम 

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक रोते-रोते वीडियो बनाया जिसमें वो बताती हैं कि वो अब काफी परेशान हो चुकी हैं. तनुश्री ने कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत की तरह मुझे भी मारने की कोशिश की जा रही है. बॉलीवुड की माफिया गैंग काफी बड़ी है और सुशांत की तरह मेरी भी जिंदगी पर खतरा मंडरा रहा है.' तनुश्री का कहना है कि उन्हें मारने की कोशिश तभी से की जा रही है, जबसे उन्होंने नाना पाटेकर पर 'मी टू' का आरोप लगाया था. उनपर तभी से कुछ लोग नजर रख रहे हैं.


तनुश्री ने 22 जुलाई की रात इंस्टाग्राम पर रोते-बिलखते एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें पिछले 4-5 सालों से अपने ही घर में परेशान किया जा रहा है. उन्होंने इससे संबंधित पुलिस बात की और उनकी शिकायत दर्ज करने कहा. तनुश्री ने बताया कि उन्हें पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज करानी पड़ेगी जो वो जल्द करेंगी. हालांकि इस पूरे वीडियो के दौरान तनुश्री ने ये नहीं बताया कि उन्हें कौन परेशान कर रहा है.

उसने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि “सबको पता है कि बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड और दाउद की डी-कंपनी का असर रहा है। मैंने पिछले 11 साल से बिग बॉस जैसे कई बड़े शो मना किए हैं। लोगों को पता है कि जिसे सलमान पसंद नहीं करता, उसके खिलाफ पूरी इंडस्ट्री काम करने लगती है। इन सब बातों को जोड़ने पर समझ आता है कि मेरे पीछे कौन है। इसमें सबसे बड़ा नाम नाना पाटेकर का है, जिसे सलमान का साथ मिला हुआ है।”

AUTHOR :KRISHNA SINGH

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...

WAR 2 Trailer : ऋतिक और Jr NTR के बीच होगा जबरदस्त मुकाबला Read Next

WAR 2 Trailer : ऋतिक और Jr NTR के बीच ह...