अवैध कोयला तस्करी में एक बार फिर बड़ा नाम आया सामने, CISF ने ट्रक जब्त किया, पुलिस बनी मूकदर्शक। |
इस हसीना ने फिर लगाए Anurag Kashyap पर कास्टिंग काउच के आरोप, कहा आज भी उस घटना से नहीं निकल पाई
इस हसीना ने फिर लगाए Anurag Kashyap पर कास्टिंग काउच के आरोप, कहा आज भी उस घटना से नहीं निकल पाई
बॉलिवुड के डायरेक्टर-प्रड्यूसर अनुराग कश्यप पर हाल में ऐक्ट्रेस पायल घोष ने कास्टिंग काउच करने का आरोप लगाया । पायल ने अपने आरोपों में कहा है कि साल 2015 में अनुराग कश्यप ने उन्हें अपने घर बुलाया था और जोर-जबरदस्ती करने की कोशिश की। हालांकि पायल के आरोपों के बाद बॉलिवुड के कई सिलेब्रिटीज अनुराग कश्यप के सपोर्ट में आ गए हैं जिनमें उनके साथ काम करने वाले लोग भी शामिल हैं।
अनुराग कश्यप को लेकर पायल घोष ने चुप्पी तोड़ दी है. पायल घोष ने बताया है कि कैसे इस घटना से वो आज भी उबर नहीं पाई हैं. बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए पायल घोष ने कहा, 'मेरे साथ तो बहुत कुछ हुआ है, मैंने बहुत सी फिल्में छोड़ी हैं क्योंकि मेरे से बोला जाता था कि आपको फिल्म खत्म होने तक आपको मेरे साथ रहना होगा. मैं उस समय नई थी मैं अक्सर डायरेक्टर्स से मुलाकात करती थी. उस दौरान अनुराग कश्यप से भी मैं मिलने गई थी. मैंने ऐसी उम्मीद ही नहीं की थी. मेरे लिए वो घटना डरावनी है. मैंने एक फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था. अनुराग कश्यप ने रात के 3 बजे फोन करके मुझे मिलने के लिए बुलाया. मुझे लगा कि शायद कोई काम होगा. मैं ड्राइवर को लेकर गई. मैं खुश थी कि मुझे शायद काम मिल जाएगा. वहां मैंने कुछ और ही देखा. आज भी वो घटना को याद करके मुझे रोना आता है. मैं अब इस बारे में बात नहीं करना चाहती.'
अनुराग कश्यप के बारे में बात करते हुए पायल ने कहा, 'वो खुद को एक अच्छा फेमनिस्ट के तौर पर दिखा रहा था. तब मैंने उसको लेकर बोलना शुरू किया. वो दिखावा कर रहा था. आप लोगों को कितना टोपी पहनाओगे. उनका कर्मा उसके सामने आएगा. मैंने साउथ में भी काम किया है. आज तक किसी ने मुझे गंदे तरीके से अप्रोच तक नहीं किया. वो मेरे सिर पर हाथ रखते थे. उसके बाद मैं बॉलीवुड में आई. आते ही मुझे कुछ और देखने को मिला. आज भी मैं एंट्री डिप्रेशन की दवाई लेती हूं. मैंने किसी का क्या बिगाड़ा था.'