You will be redirected to an external website

बॉलीवुड की पहली फिल्म  'रामायणम्', जिसमे होगा AI का इस्तेमाल, आया नया अपडेट

Bollywood's first film 'Ramayanaam' in which AI will be used, new update arrives

बॉलीवुड की पहली फिल्म  'रामायणम्', जिसमे होगा AI का इस्तेमाल, आया नया अपडेट

निर्देशक नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म 'रामायण' पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है. रणबीर कपूर, यश, साई पल्लवी  जैसे कई स्टार्स लेकर बनी इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. ये फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी. पहला पार्ट दिवाली 2026 पर आएगा. हाल ही में इसका फर्स्ट लुक टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है. अब ये फिल्म अपने बजट को लेकर चर्चा में है। 


फिल्म का पहला पार्ट 2026 दिवाली पर आने वाला है. वहीं दूसरे पार्ट के लिए दिवाली 2027 तक का इंतजार करना पड़ेगा. कहा जा रहा था कि रामायण के दोनों पार्ट 1600 करोड़ के बजट में तैयार हुए हैं. लेकिन प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा के नए खुलासे ने सबको हैरान कर दिया है.

दरअसल पहले ‘रामायण’ का बजट 1600 करोड़ बताया गया था. पर नमित मल्होत्रा ने खुद बताया है कि फिल्म पर 4000 करोड़ रुपये लगे हैं. दोनों पार्ट पर बहुत बड़ा दांव खेला गया है, जो इसे इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बनाती है. हालांकि, फिलहाल एस.एस राजामौली और महेश बाबू की फिल्म को 1000 करोड़ के बजट में तैयार किया जा रहा है. लेकिन रणबीर कपूर की फिल्म के बजट में चार SSMB 29 फिल्म बन सकती है.

जानकारी के मुताबिक, रामायणम् को AI-डब तकनीक से भी जोड़ा जाएगा, जिससे ऑडियंस इसे किसी भी स्थानीय भाषा में देख सकेगी. ये भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म होगी, जिसमें AI तकनीक शामिल की जाएगी.


 

AUTHOR :KRISHNA SINGH

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...