You will be redirected to an external website

Ananya Panday से ब्रेकअप के बाद अब इनके प्यार केगिरफ्त में Aditya Roy Kapur

After breakup with Ananya Panday, Aditya Roy Kapur is now in the grip of her love

Ananya Panday से ब्रेकअप के बाद अब इनके प्यार केगिरफ्त में Aditya Roy Kapur

आदित्य रॉय कपूर की प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ सुर्खियों में रही है। एक समय ऐसा भी था जब उनका नाम अनन्या पांडे के साथ जोड़ा गया था।मीडिया के गलियारों में ऐसी गपशप थी कि अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर काफी समय तक मजबूत रिलेशनशिप में थे लेकिन 2024 में उनका कथित तौर पर ब्रेकअप हो गया था।

बता दें कि आदित्य कई छुट्टियां मनाने गए हैं जहां एयरबीएनबी में ठहरे हुए थे। वहां की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। एक तरफ जहां ज़्यादातर तस्वीरों में प्रॉपर्टी के अलग-अलग हिस्से की तस्वीर थी,वहीं एक सफेद नेल पॉलिश लगे एक महिला के हाथ वाली तस्वीर ने फैंस का ध्यान खींचा।

वैसे तो आदित्य ने इस फोटो में किसी को भी टैग नहीं किया था लेकिन फैंस का मानना ​​है कि तस्वीरों में दिख रहा हाथ गोवा की मॉडल जॉर्जीना डिसिल्वा से मिलता-जुलता है। फैंस ने जाकर मॉडल का इंस्टा अकाउंट भी चेक किया। उनकी हालिया पोस्ट में उनके हाथों में सफेद नेल पेंट ही दिखाई दे रही है। फैंस ने यह भी बताया कि दोनों इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो भी करते हैं। तस्वीर में एक वीडियो भी है जिसमें आदित्य दो महिलाओं के साथ फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं।

AUTHOR :KRISHNA SINGH

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...