सेलिना जेटली ने पति भी लगाए गंभीर आरोप, कहा - जिंदगी ने सब छीन लिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली की पर्सनल लाइफ में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा। हाल ही में एक्ट्रेस ने पति पीटर हाग पर घरेलू हिंसा, क्रूरता और मानसिक उत्पीड़न का मुकदमा दायर किया है। सेलिना ने आरोप लगाया है कि पीटर ने उन्हें 'अप्राकृतिक' यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। इतना ही नहीं, पीटर ने एक्ट्रेस की न्यूड तस्वीरों के जरिये ब्लैकमेल भी किया। अब 15 साल का रिश्ता खत्म होने के कगार पर है।
सेलिना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, '#साहस #तलाक...अपने जीवन के सबसे मजबूत और अशांत तूफान के बीच में मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अकेली लड़ूंगी, बिना माता-पिता के, बिना किसी सपोर्ट सिस्टम के। मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसा आएगा जब वे सभी पिलर्स नहीं रहेंगे जिन पर कभी मेरी दुनिया की छत टिकी थी, मेरे माता-पिता, मेरे भाई, मेरे बच्चे और वह जिसने मेरे साथ खड़े रहने, मुझे प्यार करने, मेरी देखभाल करने और मेरे साथ हर परेशानी को झेलने का वादा किया था।'
उन्होंने आगे लिखा है, 'जिंदगी ने सब कुछ छीन लिया, जिन पर मुझे भरोसा था वो चले गए, जिन वादों पर मुझे यकीन था वो चुपचाप टूट गए। लेकिन तूफान मुझे डुबो नहीं पाया,उसने मुझे बचाया, उसने मुझे जानलेवा पानी से निकालकर गर्म रेत पर फेंक दिया, उसने मुझे अपने अंदर की उस औरत से मिलने पर मजबूर किया जो मरने से इनकार करती है।'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'क्योंकि मैं एक सैनिक की बेटी हूं। साहस, डिसिप्लीन, धैर्य, लचीलापन, जोश और विश्वास के साथ पली-बढ़ी हूं। मुझे सिखाया गया है कि जब दुनिया मुझे गिराना चाहती है, तब उठकर खड़ी हो जाऊं। जब मेरा दिल टूट रहा हो, तब लड़ूं, जब मेरे साथ अन्याय हो, तब मैं दया न करूं। जब असंभव लगे, तब भी सर्वाइव करूं।' सेलिना ने लिखा, 'मेरी प्रायॉरिटी अपने सैनिक भाई के लिए लड़ना, अपने बच्चों के प्यार के लिए लड़ना और अपनी गरिमा के लिए लड़ना है। मेरे साथ हुए सभी अत्याचारों के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज की गई है।'
आखिर में सेलिना ने लिखा है, 'मेरे सबसे बुरे समय में, कानूनी ताकत, करंजवाला एंड कंपनी, वह ढाल बन गई जिसकी मुझे अपनी गरिमा और अधिकारों के लिए लड़ने के लिए जरूरत थी, मैं उनकी अटूट समझ और सुरक्षा के लिए बहुत आभारी हूं। चूंकि मेरा मामला कोर्ट में है, इसलिए मैं इस समय कोई कॉमेंट नहीं कर सकती। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि किसी भी आधिकारिक जानकारी या बयान के लिए कृपया मेरे कानूनी रिप्रजेंटेटिव से संपर्क करें।'
जानकारी में बता दे, सेलिना की शादी साल 2010 में ऑस्ट्रियाई बिजनेसमैन और होटलियर पीटर हाग से हुई थी। इस शादी से तीन बेटे हुए। 2012 में उन्हें पहले जुड़वां बेटों विंस्टन और वीराज का जन्म दिया। 2017 में उनके दूसरे जुड़वां बेटे आर्थर। आर्थर के साथ पैदा हुआ बेटा शमशेर की हृदय रोग से तभी मौत हो गई थी।