रातोंरात मशहूर हुए '10 का बिस्कुट' वाले कंटेंट क्रिएटर शादाब जकाती अरेस्ट, मामला कर देगा हैरान
सोशल मीडिया पर आये दिन कोई न कोई कंटेंट क्रिएटर रातोंरात मशहूर हो रहा है। उन्ही में से एक मेरठ के शादाब जकाती का नाम भी शामिल है। शादाब जकाती अपने '10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी' वाले वीडियो से रातोंरात सोशल मीडिया पर छा गए थे। इसके बाद उनके इस वीडियो को लोग कॉपी करने लगे। लेकिन हाल ही में पुलिस ने उन्हें अरेस्ट किया है।
राष्ट्रीय बाल आयोग में शिकायत और सोशल एक्टिविस्ट राहुल की पुलिस में रिपोर्ट के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। जकाती पर BNSS 170 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ और बाद में उसे कोर्ट से जमानत मिल गई। दरअसल, शादाब जकाती पर आरोप है कि उन्होंने अपनी वीडियो में एक बच्ची का इस्तेमाल कर अश्लील कंटेंट बनवाया था। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल एक्टिविस्ट राहुल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर जकाती पर कार्रवाई हुई।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया। इस तरह के वीडियो पर माफ़ी मांगते हुए उन्हें जमानत मिल गई। जमानत के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उसका कोई गलत इरादा नहीं रखा था और वीडियो में सिर्फ बच्ची की तारीफ की थी। जकाती ने कहा कि वीडियो में उसने इतना ही बोला था कि बच्ची बहुत प्यारी और खूबसूरत है और उसकी मां भी उतनी ही खूबसूरत होंगी।
इसको लेकर उन्हें फैंस ने भद्दा कंटेंट खासतौर पर बच्चों की मौजूदगी में पूरी तरह से गैर-जिम्मेदाराना बताया। लेकिन बाद में उन्होंने वीडियो को डिलीट कर दिया। जकाती ने यह भी स्वीकार किया कि यदि वीडियो से किसी का दिल दुखा है या किसी तरह की परेशानी हुई है, तो वह माफी मांगता है।