Coolie Review : फैंस को पसंद आ रही रजनीकांत, नागार्जुन, श्रुति की एक्टिंग
साउथ के सबसे जबरदस्त अभिनेता रजनीकांत स्टारर फिल्म 'कुली' ने आज (14 अगस्त) सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म 'कुली' के लिए रजनीकांत ने फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे कर लिए हैं। फिल्म को पर्दे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। दूसरी तरफ ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' भी रिलीज़ हुई है, दोनों में जबरदस्त टककर देखने को मिल रही है।
- फिल्म - कुली
- समय - 2 घंटे 50 मिनट
- स्टारकास्ट - रजनीकांत, नागार्जुन, आमिर खान, श्रुति हसन, पूजा हेगड़े, सौबिन शाहिर
फिल्म पर फैंस का रिव्यु
रजनीकांत की लोकप्रियता आज भी कम नहीं हुई है। कुछ फैंस फिल्म का पहला शो देखने के लिए 587 किलोमीटर ड्राइव कर कैलिफोर्निया के फ्रीमोंट पहुंचे। एक फैंस ने "X" पर लिखा, 'कुली का पहला हाल्फ देख लिया हूं। रजनीकांत और सोबिन ने कमाल कर दिया है। फाइट सीन्स और ह्यूमर शानदार है। श्रुति हासन भी जबरदस्त हैं। 'वावा पाक्कम वा' का रीमिक्स धांसू है।'
इस फैंस सोशल मीडिया पर फिल्म का शानदार रिव्यु दे रहे है। कुछ फैंस का कहना है कि ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' को भी काफी संख्या में दर्शक देखने पहुंच रहे है।
#OneWordReview...#coolie: FANTASTIC &Massy
— taran adarsh (@Salman_fan_1989) August 14, 2025
Rating: ⭐️⭐️??
Screenplay, music, direction even performances are stunning. High level performance from
superstar? #Rajinikanth? - #LokeshKanagaraj ,done a fantastic job and persent very well!
BEST OF LUCK COOLI TEAM#coolieReview pic.twitter.com/Ee2FUWGDfu
Thaliavaa ???
— KARTHIK REDDY (@KARTHIK96482591) August 14, 2025
Great screen presence for all the actors, Mainly #Simon @iamnagarjuna Absolutely Nailed ???
The flashback scenes full mass feast ???@Dir_Lokesh Sambhavam ?#Coolie #CoolieTrailer #CoolieReview pic.twitter.com/0LtcMo8hVl