You will be redirected to an external website

इस डायरेक्टर ने सलमान खान को बताया गुंडा, परिवार को कहा 'गिद्ध'

Director Abhinav Kashyap

इस डायरेक्टर ने सलमान खान को बताया गुंडा, परिवार को कहा 'गिद्ध'

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अक्सर चर्चा में बने रहते है। लेकिन इस बार वह अपनी वजह से नहीं बल्कि एक डायरेक्टर के बयान के चलते चर्चा में है। फिल्ममेकर अभिनव कश्यप ने सलमान को गुंडा और उनके परिवार को 'गिद्ध' बताया है। बता दे, अभिनव ने सलमान की सुपरहिट फिल्म 'दबंग' डायरेक्ट की थी। 

अभिनव ने स्क्रीन के साथ बातचीत में सलमान खान को लेकर कई खुलासे किये। उन्होंने कहा है, 'सलमान कभी इसमें शामिल नहीं होते, उन्हें एक्टिंग में भी कोई दिलचस्पी नहीं है और पिछले 25 सालों से ही नहीं है। काम पर आकर वो सिर्फ एक एहसान करते हैं। उन्हें सेलिब्रिटी होने का ज्यादा शौक है पर एक्टिंग में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं, वो एक गुंडा है। मैं फिल्म दबंग से पहले सलमान के बारे में नहीं जानता था। वह बदतमीज है, गंदा इंसान है।'

डायरेक्टर ने आगे आरोप लगाया कि सलमान 'बुरे व्यवहार' वाले और 'प्रतिशोधी' हैं। सलमान खान बॉलीवुड में स्टार सिस्टम के जनक हैं। वह एक ऐसे फिल्मी परिवार से हैं जो 50 सालों से इंडस्ट्री में है। वह इस प्रक्रिया को जारी रखते हैं। वे बदला लेने वाले लोग हैं। वे पूरी प्रक्रिया को कंट्रोल करते हैं। अगर आप उनसे सहमत नहीं होते, तो वे आपके पीछे पड़ जाते हैं।'

जानकारी में बता दे अभिनव कश्यप जाने माने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के छोटे भाई हैं। उन्होंने इस दौरान उस घटना का भी जिक्र किया जब अनुराग सलमान की फिल्म 'तेरे नाम' लिख रहे थे। अभिनव ने बताया कि अनुराग ने उन्हें सलमान संग 'दबंग' बनाने से पहले चेतावनी दी थी। 

डायरेक्टर ने कहा, 'तेरे नाम में अनुराग के साथ भी यही हुआ था। वो मुझे क्या गाइड या सलाह देते? उन्होंने दबंग से पहले मुझसे कहा था कि तुम सलमान के साथ फिल्म नहीं बना पाओगे। उन्होंने बस ये नहीं बताया कि मैं उनके साथ फिल्म क्यों नहीं बना पाऊंगा। उन्हें बस यही लगता था कि मैं आसानी से परेशान हो जाऊंगा, वो इन गिद्धों को जानते हैं। अनुराग ने तेरे नाम अंत में छोड़ दी थी। उन्होंने उसकी स्क्रिप्ट लिखी थी। प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने उनके साथ बदतमीजी की थी और फिर वो छोड़कर चले गए थे, यही चीज मेरे साथ हुई।'

दरअसल, जब 2010 में फिल्म 'दबंग' हिट हुई तब खान फैमिली ने अभिनव से इसका पार्ट 2 भी डायरेक्टर करने की बात कही थी। लेकिन उन्होंने साफ़ इनकार कर दिया था। अभिनव ने बताया कि जब उन्होंने दबंग 2 बनाने से मना किया, तब खान परिवार ने उन्हें उनका करियर बर्बाद करने की धमकी दी थी।  इसके बाद से ही अभिनव सुपरस्टार और फैमिली के खिलाफ बोलते नजर आए हैं। 

AUTHOR :Rahul Jangid

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...