You will be redirected to an external website

एक साल की हुई दीपिका-रणवीर की बेटी, कुछ इस तरह मनाया जश्न

Deepika padukone

एक साल की हुई दीपिका-रणवीर की बेटी, कुछ इस तरह मनाया जश्न

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह की बेटी एक साल की हो गई है। 8 सितंबर, 2024 को पहली बार माता-पिता बने दीपिका-रणवीर ने बेटी दुआ का जन्मदिन स्पेशल अंदाज में सेलिब्रेट किया। उन्होंने चॉकलेट केक की एक फोटो शेयर की है और जिसकी एक स्लाइस कटी हुई है। केक के बीच में जली हुई मोमबत्ती भी लगी हुई है।

इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी प्रेम भाषा? अपनी बेटी के पहले जन्मदिन के लिए केक बना रही हूं।’ इसके साथ ही उन्होंने गुब्बारे इमोजी में लगाए हैं। अब इस पोस्ट पर फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।

हालांकि एक्ट्रेस ने ये पोस्ट देर से किया क्योंकि आज 10 सितंबर है और जन्मदिन 8 सितंबर को था। उन्होंने उसकी झलक को दिखाई नहीं है लेकिन एयरपोर्ट से उसका वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही थी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका जल्द ही निर्देशक एटली की अगली फिल्म में वे नजर आएंगी। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन लीड रोल में हैं।

AUTHOR :Rahul Jangid

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...

Bigg Boss 19 Read Next

अक्षय कुमार और अरशद वारस...