Louis Vuitton की जूरी में शामिल हुई दीपिका, लुक देख हर कोई हुआ दीवाना
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मां बनने के बाद पहली बार चर्चा में है। वह 2025 के LVMH Prize for Young Fashion Designers की स्पेशल जूरी में शामिल हुई। उनका लुक देख हर कोई उनका दीवाना हो गया। बता दे, यह प्राइज दुनिया के सबसे बड़े लग्जरी फैशन हाउस ‘Louis Vuitton’ से जुड़ा है और दीपिका इसमें शामिल होने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस बन गई हैं।
39 साल की दीपिका का यह लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उनके स्टाइलिश लुक की बात करे तो दीपिका ने ‘Louis Vuitton’ ब्रांड की ओवरसाइज्ड सिल्क शर्ट पहनी। जिस पर ब्राउन और गोल्डन शाइनी शेड में एब्सट्रैक्ट प्रिंट हुआ है। जहां हाफ स्लीव्स की कॉलर वाली शर्ट को डीप वी नेकलाइन दी। कानों में उन्होंने गोल्डन कलर की जूलरी पहनी जो उनके लुक को और भी जबरदस्त बना रहा था।
अपने लुक को स्टाइलिश टच देने के लिए दीपिका ने मिनी स्कर्ट पहनी और गोल्डन कलर की इस स्कर्ट पर भी सेक्विन सितारे से बनी झालर लगे हुए थे। लुक पर चार चाँद लगाने के लिए उन्होंने अपने हाथ में ब्लैक कलर का पर्स ले रखा था।