कलर देख बेटे को आतंकवादी बताया, टीवी एक्ट्रेस ने दिया जवाब...
टीवी का जाना माना शो "साथ निभाना साथिया" की एक्टर्स देवोलीना भट्टाचार्जी इन सोशल मीडिया पर चर्चा में है। उन्होंने एक यूजर को मुँह तोड़ जवाब दिया, जो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। भट्टाचार्जी ने अपने सात महीने के बेटे संग तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की। लेकिन एक यूजर के कमेंट से एक्ट्रेस काफी ज्यादा गुस्सा हो गई।
दरअसल, तस्वीर शेयर करने के बाद ही सोशल मीडिया पर लोगों ने बच्चे के रंग को लेकर आलोचना की और यही नहीं कुछ ऐसे कमेंट्स किए जिससे देवोलीना को काफी दुःख हुआ। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "लिटिल आतंकवादी"
इसके बाद एक्ट्रेस ने कमेंट करने वाले यूजर की प्रोफाइल का स्क्रीशॉट लेकर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ""ये हैं म्यूजिशियन, भगवान इनसे जुड़े म्यूजिशियन का भला करे। ये अपने आप को टैग या मेंशन नहीं करते, लेकिन अपनी लो लाइफ की मानसिकता बखूबी दर्शाते हैं।"
एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा, 'ये तो खुद ही इतना काला है, इसको काला टिका क्यों लगाया। जवाब में भट्टाचार्जी ने स्टोरी में लिखा, अरे अरे इनका प्रोफाइल तो दिखो, जय बालाजी। पूछो ज़रा इनसे बालाजी हमारे कौनसे रंग के है। इस बीमारी का कोई इलाज नहीं। यह बीमारी स्वयं बालाजी भगवन भी ठीक नहीं कर पाएंगे।
रंग को लेकर लोगों की मानसिकता बदली
भारत जैसे देश में इंसान के कलर को लेकर इस सदी में कुछ ज्यादा ही महत्व दिया जाने लगा है। जहां भगवान कृष्ण को सांवले रंग में पूजा जाता है, उसी देश में इंसान के रंग को लेकर आज मजाक बनाया जाने लगा है। समझ नहीं आता लोगों की मानसिकता रंग को लेकर इतनी बदल गई।
बता दे, देवोलीना भट्टाचार्जी और शहनवाज़ शेख ने पिछले 18 दिसंबर को नन्हे से बेटे को जन्म दिया।