You will be redirected to an external website

अरे भाई, व्हाट्सएप कर देता, टी-शर्ट क्यों पहनना है? चहल से तलाक पर बोली धनाश्री

dhanashree verma

अरे भाई, व्हाट्सएप कर देता, टी-शर्ट क्यों पहनना है? चहल से तलाक पर बोली धनाश्री

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा के बीच तलाक होने के बाद अब एक-एक राज खुल रहे है। कुछ समय पहले चहल ने राज शमानी के यूट्यूब चेंनल के पॉडकास्ट में धनाश्री के साथ रिश्तो पर खुलकर बात की थी। उन्होंने तलाक की कई वजह भी बताई। अब धनाश्री ने भी तलाक पर चुप्पी तोड़ी है। 

तलाक के आखिरी दिन रोती रही

धनाश्री ने "Humans of Bombay" पॉडकास्ट में  कई खुलासे किये जो हर किसी को हैरान कर रहे है। उन्होंने तलाक के आखिरी दिनों को याद करते हुए "मुझे आज भी याद है जब मैं वहां खड़ी (अदालत) थी और फैसला सुनाया जाने वाला था। हालांकि मैं मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार थी फिर भी मैं बहुत भावुक हो गई। मैं सबके सामने चीखने लगी। मैं बयां भी नहीं कर सकती कि उस वक्त मैं क्या महसूस कर रही थी। मुझे बस इतना याद है कि मैं बस रोती रही, मैं बस चीखती रही और रोती रही। बिल्कुल! यह सब हुआ, और वह (चहल) पहले बाहर चले गए।"

चहल की टी शर्ट पर लिखा 'मैसेज' देख लगा था झटका

तलाक के आखिरी दिन चहल ने कोर्ट हियरिंग के दौरान एक टी-शर्ट पहनी, जिस पर लिखा था- “Be Your Own Sugar Daddy”.  बाद में चहल ने बताया कि यह टी-शर्ट पहनना दरअसल धनश्री को उनका आखिरी संदेश देने का तरीका था।  

इस कोरियोग्राफर ने कहा, "आप जानते हैं कि लोग आपको दोषी ठहराएंगे।  इससे पहले कि मुझे पता चले कि यह टी-शर्ट वाला स्टंट हुआ है, हम सभी जानते थे कि लोग इसके लिए मुझे दोषी ठहराएंगे।" इसपर उन्होंने मजाक में कहा- अरे भाई, व्हाट्सऐप कर देता... टी-शर्ट क्यों पहननी थी। धनश्री ने आगे बताया कि उस पल उन्होंने टूटने के बजाय यह फैसला किया कि अब वह पीछे मुड़कर नहीं देखेंगी और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ेंगी। 

चहल ने भले ही माना कि उनकी टी-शर्ट दरअसल धनश्री के लिए आखिरी मैसेज, लेकिन धनश्री ने इस बात पर जोर दिया कि तलाक के दौरान भी गरिमा और सम्मान बनाए रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि वह बेवजह के ड्रामे में पड़ने के बजाय मैच्योर‍िटी को चुनना पसंद करेंगी। मैंने यही रास्ता चुना है। मैंने इमैच्योर होने और जनता का ध्यान खींचने वाले बयान देने की बजाय मैच्योर होने को चुना है। मैं यह रास्ता नहीं चुनूंगी क्योंकि मैं अपने या उसके पारिवारिक मूल्यों को बिगाड़ना नहीं चाहती। हमें सम्मान बनाए रखना होगा।

AUTHOR :Rahul Jangid

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...