Dharmendra Health Update: जो हो रहा है उसे माफ नहीं किया जा सकता, हेमा मालिनी ने जताई नाराज़गी
हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता 'हीमैन' के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में जारी है। लेकिन सोमवार रात को कुछ मीडिया हाउस ने उनके निधन की खबरें चला दी थीं, जिसके बाद पत्नी हेमा मालिनी ने नाराज़गी जताई है।
धर्मेंद्र की पत्नी अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने एक्स पर लिखा, "जो हो रहा है उसे माफ़ नहीं किया जा सकता है! ज़िम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी ख़बर कैसे फ़ैला सकते हैं जिस पर इलाज का असर दिख रहा है और वह ठीक हो रहा है?"
बेटी ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मीडिया जल्दबाज़ी में है और ग़लत ख़बरें चला रहा है। मेरे पिता की हालत स्थिर है और वो रिकवर कर रहे हैं। पापा की अच्छी सेहत के लिए आपकी प्रार्थनाओं का धन्यवाद।"
निधन की झूठी खबर से शत्रुघ्न सिन्हा गुस्सा
धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों पर अब उनके दोस्त और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा बेहद नाराज है। एक्टर ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए कहा है कि 'धरम जी की खुद की कोई टीम नहीं है, तो फिर कैसे और किसने उनके निधन की खबर की पुष्टि की?'
शत्रुघ्न ने कहा, 'मैंने सुबह उठकर इन खबरों को सच मान लिया क्योंकि ये विश्वसनीय पोर्टल और प्रकाशनों से आई थीं। उन्होंने आगे कहा, 'धरमजी ठीक हैं और जल्द ही घर लौट आएंगे। मरे उनके दुश्मन।'