You will be redirected to an external website

Dhurandhar Collection: पहले वीकंड में फिल्म ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड, 100 करोड़ पार

Dhurandhar box office collection

Dhurandhar Collection: पहले वीकंड में फिल्म ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड, 100 करोड़ पार

एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस भरी फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। तीन दिन के अंदर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की कमाई 100 करोड़ के पार पहुंच गई है। 

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "रॉकिंग वीकेंड - इट्स ए सेंचुरी... #धुरंधर ने शानदार ओपनिंग वीकेंड दिया है, सिर्फ तीन दिनों में 100  करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया... फिल्म ने सभी भविष्यवाणियों को झुठला दिया है, जैसे-जैसे दिन चढ़ते गए, वर्ड ऑफ माउथ आग पकड़ती गई।"

6 साल बाद बतौर निर्देशक वापसी करने वाले आदित्य धर ने किरदारों को कहानी में जबरदस्त तरीके से पेश किया है। फिल्म कंधार हाइजैक, संसद हमला और 26/11 के आंतकी अटैक के साजिश का पर्दाफाश धुरंधर की कहानी का यूएसपी माना गया है।

ए रेटेड सर्टिफिकेट वाली धुरंधर ने पहले दिन भारत में 28 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी। दूसरे दिन कमाई में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी और कलेक्शन 32 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, रविवार को धुरंधर ने गर्दा उड़ा दिया। तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 42 करोड़ रुपये हो गया। फिल्म का अभी तक का टोटल कलेक्शन 103 करोड़ रुपये हो गया है।

AUTHOR :Rahul Jangid

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...