Dhurandhar Collection: 9 दिन में कमाई का आंकड़ा 300 करोड़ पार, बनी इस साल की तीसरी फिल्म
बॉलीवुड एक्टर रणबीर सिंह, अक्षय कुमार, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल स्टारर फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर रही है। फिल्म ने 9वें दिन 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। 300 करोड़ कमाने वाली छावा और सैयारा के बाद तीसरी फिल्म बन गई है।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'धुरंधर' ₹300 करोड़ क्लब में शामिल हुई – 2025 की तीसरी फिल्म जिसने ट्रिपल-सेंचुरी का आंकड़ा पार किया... #धुरंधर ने ₹300 करोड़ का मील का पत्थर पार कर लिया है, और 2025 की तीसरी फिल्म बन गई है जिसने यह प्रतिष्ठित ट्रिपल-सेंचुरी का आंकड़ा छुआ है।
- [फरवरी] - छावा
- [जुलाई] - सैयारा
- [दिसंबर] - धुरंधर
धुरंधर ने 9वें दिन में ₹300 करोड़ का आंकड़ा पार किया लिया। जबकि छावा ने यह मील का पत्थर 10वें दिन हासिल किया और सैयारा ने इसे 17वें दिन हासिल किया।
बता दे, आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में 1999 के आईसी-814 अपहरण, 2001 के भारतीय संसद हमले, 2008 के मुंबई हमलों, 2012 के फेक करेंसी संकट जैसी घटनाओं को पर्दे में उतारा गया है।