You will be redirected to an external website

दिव्या खोसला ने तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा - मीडिया यही....

divya khosla

दिव्या खोसला ने तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा - मीडिया यही....

एक्ट्रेस दिव्या खोसला अक्सर अपनी खूबसूरती और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है। अब हाल ही में उन्होंने 'रेडिट' पर AMA (Ask Me Anything) सेशन रखा, जिसमें उन्होंने वीडियो के जरिए यूजर्स के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर बात की। सेशन के दौरान दिव्या ने पति भूषण कुमार संग तलाक की अफवाहों पर भी रिएक्ट किया। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड मगरमच्छों से भरा पड़ा है, जहां उन्हें उनके बीच से रास्ता निकालना है।

एक यूजर ने दिव्या से पूछा कि वह बॉलीवुड में फैले टॉक्सिक माहौल, जहरीलेपन और दिखावे को लेकर लगातार बढ़ते दबाव के बीच खुद को मेंटली स्ट्रॉन्ग कैसे रखती हैं, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा 'मैं सोचती हूं कि बॉलीवुड ऐसी जगह है, जहां आपके आस-पास बहुत सारे मगरमच्छ हैं। ऐसे में मैं महसूस करती हूं कि इसके बीच से रास्ता निकालना होगा। मुझे लगता है कि सबसे जरूरी चीज है अपने आप से ईमानदार रहें। मैं काम पाने के लिए अपनी आत्मा कभी नहीं बेचूंगी।'

इस सेशन के दौरान एक यूजर ने पूछा- क्या आप तलाकशुदा हैं. दिव्या ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मीडिया यही चाहती है। बता दें, इन अफवाहों का दौर कुछ वक्त पहले चला था जब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने नाम से कुमार सरनेम हटा दिया था. कहा तो ये भी गया था कि इस दौरान दिव्या ने टी-सीरिज को भी अनफॉलो कर दिया था। तब एक इंटरव्यू में दिव्या और भूषण के स्पोक्सपर्सन ने बताया था कि उनका तलाक नहीं हो रहा है, बल्कि दिव्या ने नाम ज्योतिष के कारण बदला है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...