दिव्या ने मुकेश भट्ट की कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर की शेयर, बोले- मेरी और तुम्हारी रिलेशन...
बॉलीवुड फिल्मों के प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बने हुए है। अब हाल ही में उनका एक ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है। यह ऑडियो एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार ने लीक किया। दरअसल, दिव्या की फिल्म ‘सावी’ के बाद आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ रिलीज हुई थी। दिव्या ने ‘जिगरा’ के मेकर्स पर उनकी फिल्म सावी की नकल करने का आरोप लगाया था।
इसके बाद आलिया भट्ट के चाचा मुकेश भट्ट ने दिव्या के इस कदम को पब्लिसिटी स्टंट बताया। उन्होंने कहा, ‘आलिया को कॉपी की जरूरत नहीं है।’ ये सुनकर अब दिव्या भड़क गई और उन्होंने मुकेश भट्ट संग हुई एक फोन कॉल को लीक कर दिया। आपको जानकर हैरानी होगी कि दिव्या की फिल्म ‘सावी’ को मुकेश भट्ट ने ही प्रोड्यूस किया था।
दिव्या खोसला ने मुकेश भट्ट संग ये फोन कॉल अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसमें वो मुकेश से पूछती हैं कि ‘सावी’ और ‘जिगरा’ के विवाद पर आपने मेरे खिलाफ बात क्यों की। इसपर मुकेश कहते हैं, 'मैंने इस बारे में किसी से बात नहीं की, ये सारी प्लानिंग की गई है। मैं ऐसी हरकत क्यों करूंगा। ये तुम्हारे बर्थडे के हिसाब से प्लान किया गया। लेकिन इससे मेरी और तुम्हारी रिलेशनशिप पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। तुम किसी की बातों में मत आना।'
आगे दिव्या कहती है, जी जी मतलब वो मुझ पर इतने ध्यान दे रहे हैं कि एक साल बाद भी वो इसे प्लान कर रहे हैं और खासतौर पर मेरे जन्मदिन पर कर रहे हैं. इस पर मुकेश ने आगे दिव्या को सलाह दी कि इस बेवकूफी पर रिएक्शन मत दो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
वहीं दिव्या ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘इस खुलासे से मैं हैरान हूं। हाल ही में मुझे जो पता चला है, वो परेशान करने वाला और दिल दहला देने वाला है। भारी मन से, मुझे लगता है कि इस सच्चाई को जनता के सामने लाना ज़रूरी है, खासकर उन सभी कलाकारों और फैंस के लिए जिन्होंने हमारी फिल्म इंडस्ट्री में लॉबिंग और गेटकीपिंग का दंश झेला है।’
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘दुर्भाग्य से, मेरे पास मुकेश भट्ट और मेरे बीच हुई बातचीत को शेयर करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है ताकि लोग खुद सुन सकें कि कैसे कुछ ग्रुप करियर बर्बाद करने और असली टैलेंट को बाहर करने की कोशिश करते हैं। ये व्यवहार अस्वीकार्य है और इसे सामान्य नहीं माना जा सकता। अब समय आ गया है कि हम आवाज़ उठाएं और इंडस्ट्री माफिया को बेनकाब करें। मैं अपनी आवाज़ उठाऊंगी और मुकाबला करूंगी..”