शाहरुख खान के नाम पर दुबई में बनने जा रही बिल्डिंग, लॉन्चिंग के दिन ही सोल्डआउट
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का दबदबा पूरी दुनिया में है। अब हाल ही में दुबई में शाहरुख खान के नाम पर बनी 55 मंजिला कमर्शियल 'शाहरुखज़ बाय डेन्यूब' (Shahrukhz by Danube) बिल्डिंग की लॉन्चिंग हुई। पहले ही दिन सभी फ्लैट बिक गए।
बता दे, यह बिल्डिंग डेन्यूब प्रॉपर्टीज (Danube Properties) द्वारा बनाई जा रही है, जो 2029 तक बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगी। लॉन्च के दिन ही इस बिल्डिंग से ₹5,000 करोड़ (लगभग 2.1 बिलियन दिरहम) की बिक्री हुई, जो शाहरुख खान की लोकप्रियता को दर्शाता है।
डेन्यूब प्रॉपर्टीज के फाउंडर और चेयरमैन, रिजवान साजन ने द खलीज टाइम्स को बातचीत में बताया कि इतनी ज्यादा डिमांड प्रोजेक्ट की खास वैल्यू (पसंदीदा लोकेशन) को दिखाती है। उन्होंने कहा, ‘इस रिस्पॉन्स से यह कन्फर्म होता है कि हमने सच में कुछ बहुत बढ़िया दिया है।’
वहीं लॉन्चिंग पर किंग खान ने कहा कि इस बिल्डिंग को वर्ल्ड-क्लास सुविधाओं और ग्लोबल लग्जरी स्टैंडर्ड्स से प्रेरित होकर शानदार डिजाइन किया गया है। इस टॉवर का हर हिस्सा एक अलग लाइफस्टाइल देने के लिए सोचा गया था। एक ही छत के नीचे 35 से ज्यादा सुविधाएं मिलेगी, जो जीवन को सहज बनाएगी।