You will be redirected to an external website

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति की मालकिन थी शेफाली जरीवाला, जानिए उनकी कुल संपत्ति

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets

कितनी संपत्ति की मालकिन थी शेफाली जरीवाला, जानिए उनकी कुल संपत्ति

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति की मालकिन थी शेफाली जरीवाला, जानिए उनकी कुल संपत्ति 

इन दिनों बॉलीवुड जगत में शोक का लहार चल रहा है , बात करे मशहूर डांसर-एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 28 जून 2025 को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। 'कांटा लगा' से प्रसिद्धि पाने वाली शेफाली ने रियलिटी शोज़ और फिल्मों में भी काम किया था। उनका अचानक जाना मनोरंजन जगत के लिए बड़ा झटका है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें अचानक कार्डियक अरेस्ट आया और उन्हें मुंबई के अंधेरी स्थित Bellevue Multispecialty Hospital ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

शेफाली ने अपने करियर की शुरुआत महज 19 साल की उम्र में म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से की थी, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. इस गाने में उनका बोल्ड अंदाज और शानदार डांसिंग स्टाइल युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हुआ और उन्होंने खुद को ‘थॉन्ग गर्ल’ की छवि में स्थापित कर लिया.

उन्होंने बहुत से फिल्मो में काम किया साथ ही कई डांस रियलिटी शोज में हिस्सा लिया, जिनमें ‘नच बलिए’ प्रमुख रहा, जहां वह अपने पति पराग त्यागी के साथ नजर आई थीं. शेफाली ने 2019 में ‘बिग बॉस 13’ में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री की थी, जहां उन्होंने अपने बेबाक अंदाज से सबका ध्यान खींचा और फिनाले तक का सफर तय किया.

शेफाली जरीवाला की कुल संपत्ति लगभग 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 7.5 करोड़ रुपये थी. वह एक्टिंग, डांस, रियलिटी शोज, वेब सीरीज और ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई करती थीं. सोशल मीडिया पर उनकी मजबूत मौजूदगी थी और वह इंस्टाग्राम पर प्रायोजित पोस्ट के ज़रिये भी अच्छी इनकम करती थीं.

AUTHOR :KRISHNA SINGH

अजय-देवगन-की-लाडली-को-पारंपरिक-कपड़ों-में-देख-फैंस-के-उड़-गए-होश-तस्वीरें-हो-रही-वायरल
Read Previous

अजय देवगन की लाडली को पार...

amir Khan girlfriend Gauri- Spratt airport holding hand Read Next

कौन हैं आमिर खान की गर्लफ...