we will redirect to expressnews.network in 10 seconds Close

You will be redirected to an external website

जज्बे और बलिदान की कहानी लाएंगे फरहान अख्तर, '120 बहादुर' का टीजर रिलीज

Farhan Akhtar will bring the story of passion and sacrifice, teaser of '120 Bahadur' released

जज्बे और बलिदान की कहानी लाएंगे फरहान अख्तर, '120 बहादुर' का टीजर रिलीज

पोस्टर के जबरदस्त स्वागत के महज एक दिन बाद ही, '120 बहादुर' के निर्माताओं ने आखिरकार वह टीज़र पेश कर दिया है जिसका दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। ये टीज़र भव्यता, भावनाओं और जोशीली देशभक्ति से भरपूर है। इसमें फरहान अख्तर को मेजर शैतान सिंह भाटी की दमदार भूमिका में देखा जा सकता है।

टीज़र की पहली झलक से ही साफ हो जाता है कि यह फिल्म हिम्मत, जज़्बा और बलिदान की एक गाथा है, एक ऐसी वॉर एपिक जो दर्शकों के दिलों में उतरने वाली है। 1962 के रेजांग ला युद्ध की सच्ची बहादुरी पर आधारित इस फिल्म की कहानी में, टीज़र दिखाता है कि कैसे 120 भारतीय जवान हज़ारों दुश्मनों के सामने डटे रहे और इतिहास रच दिया। हर सीन के बीच गूंजती है एक दमदार आवाज़, "हम पीछे नहीं हटेंगे" जो न सिर्फ़ उनकी जिद और जज़्बे को दिखाती है, बल्कि फिल्म की आत्मा बनकर उभरती है। यह टीज़र ना केवल युद्ध की वीरता दर्शाता है, बल्कि देशभक्ति की उस आग को भी जगाता है, जो हर भारतीय के दिल में है।

मेकर्स ने टीज़र को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "फरहान अख्तर की दमदार वापसी!" टीज़र में फरहान को एक गंभीर, संयमित और भावनात्मक अंदाज़ में दिखाया गया है, जो अब तक के उनके सबसे अलग किरदारों में से एक है। मेजर शैतान सिंह के रूप में उनका अभिनय पहले ही अपनी प्रामाणिकता और शांत प्रभाव के लिए लोगों की तारीफें बटोर रहा है।

लद्दाख, राजस्थान और मुंबई की लोकेशनों पर फिल्माई गई '120 बहादुर' अब तक की सबसे भव्य युद्ध गाथाओं में से एक बनकर सामने आ रही है। यह फिल्म रेजांग ला की लड़ाई को पूरी सच्चाई और सम्मान के साथ परदे पर उतारती है। जमी हुई सफेद बर्फ, युद्ध की खामोश लेकिन गूंजती ज़मीन, और हर फ्रेम में छिपी गहराई, यह फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि एक एपिक अनुभव बनने जा रही है। राजनीश घोष के निर्देशन में बनी यह फिल्म रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज) के बैनर तले तैयार की गई है। फिल्म '120 बहादुर' 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

AUTHOR :KRISHNA SINGH

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...

mrunal thakur and dhanush Read Next

दो बच्चों के पिता धनुष सं...