बिग बॉस 19 के 2 कंटेस्टेंट की चमकी किस्मत, अब इस शो में दिखाएंगे अपना दम
टीवी का सबसे विवादित रियेलिटी शो बिग बॉस 19 का खिताब गौरव खन्ना ने जबरदस्त फैन फॉलोइंग और गेम के दम पर जीता। बिग बॉस के सीजन 19 का ग्रैंड फिनाले गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे के बीच हुआ। लेकिन खिताब अपने नाम करने में GK ने सबको पीछे छोड़ दिया। लेकिन फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे अब नए शो में अपना दम दिखाने को तैयार है।
जी हाँ, दोनों जल्द ही रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियेलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आएंगे। सूत्रों के अनुसार, रोहित शेट्टी की टीम ने फरहाना को शो के 15वें सीजन का हिस्सा बनने के लिए ऑफिशियल इनविटेशन भेज दिया है, और वे शामिल हो सकती हैं। उन्होंने शो में जाने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने एक बातचीत के दौरान कहा था कि वह बिग बॉस के बाद रोहित शेट्टी के शो में अपनी किस्मत आजमाना चाहेंगी।
वहीं प्रणित मोरे के भी 'खतरों के खिलाड़ी 15' का हिस्सा बनने के लिए इच्छा जाहिर की है। उन्होंने 'न्यूज 18' के साथ बातचीत में रोहित शेट्टी के रियेलिटी शो को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें ये रियेलिटी शो मुझे काफी पसंद है और अगर उन्हें मौका मिलता है, तो वह इस शो का हिस्सा जरूर बनेंगे।
कौन हैं फरहाना भट्ट?
फरहाना भट्ट कश्मीर से श्रीनगर की रहने वाली हैं। 'बिग बॉस 19' से पहले वो 'लैला मजनू' और 'नोटबुक' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हालांकि, उन्हें पॉपुलैरिटी बिग बॉस से ज्यादा मिली।