मैक्सिको की Fatima Bosch के सिर सजा मिस यूनिवर्स 2025 का ताज
Miss Universe 2025 winner: मिस यूनिवर्स 2025 का ताज मैक्सिको की फातिमा बॉश (Fatima Bosch) के सिर सजा है। उन्होंने फिनाले में दुनियाभर की खूबसूरत और टेलेंटेड प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए ख़िताब अपने नाम करने में कामयाब रही। वहीं पहली रनर-अप मिस थाईलैंड की प्रवीणार सिंह रहीं, जिन्होंने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ टॉप 2 तक जगह बनाई। सेकेंड रनर-अप मिस वेनेज़ुएला बनीं, जबकि थर्ड रनर-अप मिस फिलीपींस रहीं।
74वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में भारत की तरफ से मानिका विश्वकर्मा (Manika Vishwakarma) ने प्रतिनिधित्व किया। वह टॉप 30 में जगह बनाने में कामयाब रही। लेकिन टॉप 12 में जगह नहीं बना सकीं और प्रतियोगिता से बाहर हो गईं। बता दे, मानिका राजस्थान की रहने वाली हैं और वो पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स की डिग्री के आखिरी साल में दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही हैं। वह मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का खिताब जीत चुकी हैं।
टॉप 12 में जगह बनाने वाली प्रतियोगी :
- चिली की इन्ना मोल्ल
- कोलंबिया की वेनेसा पुल्गारिन
- क्यूबा की लीना लुआसेस
- ग्वाडेलूप की ओफेली मेज़िनो
- मेक्सिको की फ़ातिमा बोश
- प्यूर्टो रिको की ज़ैशली ऐलिसिया
- वेनेज़ुएला की स्टेफ़नी अबसाली
- चीन की झाओ ना
- फिलिपींस की मा अतिसा मनालो
- थाईलैंड की प्रवीणार सिंह
- माल्टा की जूलिया ऐन क्लुएट
- कोट द’ईवोआर (आइवरी कोस्ट) की ओलिविया यासे