फ्रिज में रखें खाने से हो सकती है आपकी मौत
27 जून की रात मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सामने आई जिसने फिल्मी और टीवी सितारों के साथ-साथ देशभर को हैरान कर दिया। मौत का कारण बहुत से सामने आये है पता चला है कि फ्लैट में एंटी-एजिंग और स्किन ग्लो टैबलेट्स से भरे दो डिब्बे मिले हैं, जिनमें ग्लूटाथियोन और विटामिन की गोलियां हैं। लेकिन वही उनकी पति ने कथित तौर पर बताया घर पर सत्यनारायण पूजा के लिए व्रत रखा था, जिसमें उनके माता-पिता भी शामिल हुए थे। पराग ने अपने बयान में कहा है कि शेफाली फ्रिज से खाना खाने के बाद बेहोश हो गई थी।
वैसे आपको बता दे ज्यादातर घरों में खाना ज्यादा बन जाने पर उसे फ्रिज में रखकर अगले दिन गरम कर खाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बासी खाना खाने से आपकी जान जा सकती है.
खाना खराब ना हो इसके लिए ज्यादातर लोग उसे फ्रिज में स्टोर करके रख देते हैं. यह आदत कुछ खाद्य पदार्थों के लिए सही नहीं है और उनमें जहरीले टॉक्सिन पैदा कर देती है. खाना ज्यादा बन जाने पर इसे फ्रिज में रखकर अगले दिन गरम कर खाया जाता है. पर क्या आपको इसका अनुमान भी है कि फ्रिज में रखा बासी खाना किसी की मौत का कारण भी बन सकता है.