मेरा रेट पूछते हैं.... एक घंटे का कितना, एक्ट्रेस Girija Oak को यूजर्स ने भेजें अश्लील मैसेज
कई भारतीय अभिनेत्रियों ने अपनी जिंदगी के डार्क साइड को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने अपने साथ हुई हैरान कर देने वाली घटनाओं का खुलासा किया। अब हाल ही में नेशनल क्रश एक्ट्रेस गिरिजा ओक (Girija Oak) ने अपनी लाइफ का डार्क साइड शेयर किया। गिरिजा ने खुलासा किया कि 'नेशनल क्रश' का टैग मिलने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर कई यूजर्स अश्लील मैसेज भेजते थे। यहां तक कि कई यूजर्स मेरा रेट तक पूछ लिया।
दरअसल, गिरिजा ने नीले साड़ी में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की। सादगी भरी मुस्कान ने उन्हें रातोंरात नेशनल क्रश बना दिया। लोग उन्हें 'इंडियाज सिडनी स्वीनी' कहकर तारीफ कर रहे थे, लेकिन अब गिरीजा ने इस फेम के काले पहलू पर खुलकर बात की तो सुनकर हर कोई हैरान रह गया।
द लल्लनटॉप से बातचीत में गिरिजा ने नेशनल क्रश बनने के बाद कहा, किसी ने मुझसे पूछा कि कुछ बदला क्या है? मैंने कहा, नहीं, मुझे तो अभी तक ज्यादा काम के ऑफर भी नहीं मिल रहे हैं। इसके बाद उन्होंने इसका डार्क साइड बताया।
37 साल की गिरीजा के मुताबिक, उन्हें सोशल मीडिया पर बेहद ही गंदे मैसेज आने लगे। किसी ने कहा कि मैं तुम्हारे लिए कुछ भी कर सकता हूं, बस मुझे एक चांस दे दो। किसी ने मुझसे मेरा रेट पूछते हुए कहा- एक घंटा बैठने की कीमत क्या है? मुझे ऐसे बहुत से मैसेज आते हैं। यही लोग अगर मुझे रियल लाइफ में देखें, तो शायद नजरें तक नहीं मिलाएंगे। लेकिन पर्दे के पीछे लोग कुछ भी कहते हैं। यही लोग सामने आने पर बहुत सम्मान से बात करते हैं, ये दुनिया बहुत अजीब है।
बता दे, गिरिजा ओक ने अपने करियर की शुरुआत मराठी फिल्म 'मनीनी' से की थी। उन्होंने 'तारे जमीन पर' और 'शॉर इन द सिटी' जैसी हिंदी फिल्मों में छोटी भूमिकाएं निभाईं है। उन्हें मराठी फिल्मों का बड़ा चेहरा माना जाता है।