सेट पर लेट आने को लेकर बदनाम किया...किसके बाप में दम जो 5 शिफ्ट में काम करें: गोविंदा
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में बने हुए है। अब हाल ही में उन्होंने एक शो के दौरान कुछ ऐसा कह दिया कि उनके ऊपर सवाल खड़े करने वालो सीधा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि "किसके बाप के अंदर ताकत नहीं कि वो 5 शिफ्ट करें और टाइम पर आए।"
हाल ही में गोविंदा और चंकी पांडे प्राइम वीडियो के 'शो टू मच विद' ट्विंकल खन्ना और काजोल के लेटेस्ट एपिसोड में पहुंचे। इस दौरान दोनों से ट्विंकल और काजोल ने उनके फिल्मों को लेकर कई तरह के सवाल किये, जिनके दोनों ने खुलकर दिया। इस उन्होंने बताया कि वो 5-5 शिफ्ट में काम करते थे और आज लोग एक फिल्म करके थक जाते हैं।
ट्विंकल खन्ना ने बताया कि जब वह गोविंदा के साथ काम कर रही थीं, उस वक्त वह 14-14 फिल्मों पर एक साथ काम कर रहे थे। उन्होंने गोविंदा से पूछा भी कि आखिर आपको डायलोग्स याद रहते थे? इस पर गोविंदा ने कहा, "सब याद रहता था। कीर्ति ने मुझे इतना डरा दिया था ना कि 'ची, ची, बिना प्लानिंग के पिक्चर कर रहे हैं। यह नहीं चलती तो तू गया।' इतना डराता था वो मुझे। डर डर के मैं ज्यादा ईमानदार हो गया उसमें।"
गोविंदा ने आगे बताया कि सेट पर लेट आने के लिए उन्हें बदनाम किया गया। "मैं बदनाम हुआ कि मैं सेट पर टाइम पर नहीं पहुंचता हूं। मैंने कहा, 'किसके बाप के अंदर ताकत नहीं कि वो 5 शिफ्ट करे और टाइम पर आए। मुमकिन ही नहीं है। हो ही नहीं सकता। इतनी ज्यादा शूटिंग कैसे करेगा आदमी?' यहां तो एक पिक्चर के अंदर थक जाते हैं लोग।" बता दें, गोविंदा 80 और 90 दशक में सुपरस्टार थे। उस दौर में उनके साथ काम करने के लिए डायरेक्टर तरसते थे।