You will be redirected to an external website

तलाक की अफवाहों के बीच गणेश जी की कृपा से एक साथ आये गोविंदा-सुनीता

Govinda and Sunita Ahuja

तलाक की अफवाहों के बीच गणेश जी की कृपा से एक साथ आये गोविंदा-सुनीता

बॉलीवुड के कॉमेडी स्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच कुछ समय से तलाक की खबरें सामने आ रही थी। लेकिन इन अफवाहों के बीच बुधवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर दोनों एक साथ नजर आए। इस खास मौके पर दोनों ने मीडिया और फोटोग्राफर्स का अभिवादन किया और उन्हें मिठाई खिलाई। 

ANI से बात करते हुए सुनीता ने कहा, "अगर कुछ हुआ होता तो हम आज इतने करीब न होते अगर हमारे बीच दूरियां होतीं। हमें कोई अलग नहीं कर सकता, चाहे भगवान ही क्यों न आ जाएं। मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा है, किसी और का नहीं। जब तक हम खुद कुछ न कहें, कृपया ऐसी बातें न करें।"

बता दें कि गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहें पिछले शुक्रवार यानी 22 अगस्त से चर्चा में थीं। रिपोर्ट के अनुसार, सुनीता ने हिंदू मैरिज एक्ट 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत तलाक के लिए अर्जी दी थी। इसके बाद गोविंदा की मैनेजर और उनकी बेटी टीना आहूजा ने स्पष्ट किया कि ये अफवाहें निराधार थीं। लेकिन आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर, इस जोड़े ने इन सभी अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...

Akshay Oberoi Read Next

भाई विवेक ओबेरॉय से कभी न...