You will be redirected to an external website

गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कोर्ट में तलाक के लिए दी अर्जी ?

Govinda

गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कोर्ट में तलाक के लिए दी अर्जी ?

बॉलीवुड में सालों पुराने रिश्तें खत्म होने के नाम ही नहीं ले रहे है। अरबाज-मलाइका, सोहेल-सिमा और ऋतिक-सुज़ैन के तलाक के बाद इंडस्ट्री का एक और कपल अलग होने की खबरें सामने आ रही है। खबरें है कि डांसिंग स्टार गोविंदा और सुनीता आहूजा के बीच पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रहा। ऐसे में तलाक की खबरे भी आने लगी है। 

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सुनीता आहूजा ने पति गोविंदा से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी डाल दी। 38 साल तक शादीशुदा जिंदगी गुजारने वाले गोविंदा और सुनीता आहूजा का रिश्ता क्या अब खत्म होने पर आ गया ? इसी बीच गोविंदा हाल ही एयरपोर्ट पर नजर आए और उन्होंने पपाराजी को देख हस्ते हुए फ्लाइंग किस दिए। उन्हें देखकर लगा ही नहीं कि उनके और सुनीता के बीच तलाक जैसा कुछ मामला चल रहा है।

लेकिन इन सब खबरों पर एक्टर के वकील का बयान आया है। गोविंदा के वकील ललित बिंद्रा ने 'एनडीटीवी' से बात करते हुए कहा, 'कोई केस नहीं। सब सैटल हो रहा है। ये सब लोग पुरानी चीजें उठा के डाल रहे हैं। अभी गणेश चतुर्थी आएगी, आपको सब साथ में नजर आएंगे। आप घर आइएगा।'

आपको जानकारी में बता दे, 'हॉटरफ्लाई' की एक रिपोर्ट में हाल ही दावा किया गया कि सुनीता ने गोविंदा पर अडल्टरी, क्रूरता और दूसरी महिलाओं संग संबंध होने का आरोप लगाते हुए फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी है। यह याचिका दिसंबर 2024 में दायर की गई थी। 

AUTHOR :Rahul Jangid

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...