You will be redirected to an external website

मंदिर में रोने लगी गोविंदा की पत्नी सुनीता, कहा - 'जिंदगी बहुत कड़वी हो गई है'

Sunita Ahuja

मंदिर में रोने लगी गोविंदा की पत्नी सुनीता, कहा - 'जिंदगी बहुत कड़वी हो गई है'

बॉलीवुड के डांसिंग और कॉमेडी स्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपनी नई पारी शुरू कर दी है। जी हाँ, सुनीता अब व्लॉगर की दुनिया में उतर आई है। उन्होंने अपने यूट्यूब "सुनीता आहूजा" चेंनल पर पहला व्लॉग अपलोड किया है, जिसकी चर्चा  सोशल मीडिया पर भी हो रही है। 

वह व्लॉग में कहती है कि ‘ वैसे ही जिंदगी बहुत कड़वी हो गई है…’ अपने पहले में वह महाकाली माता मंदिर पहुंचीं, जो चंडीगढ़ के जंगलों में स्थित है। उन्होंने बताया कि इस मंदिर के बारे में किसी को ज्यादा जानकारी नहीं है, इसलिए यहां भीड़ कम रहती है। 

उन्होंने अपने व्लॉग में बताया कि वो महारानी की भक्त हैं और जब कोई गलत कहता है तो मुझे बहुत गुस्सा आ जाता है, क्योंकि मैं न्याय प्रिय इंसान हूं। सुनीता ने पंडित से बातचीत की। पंडित ने कहा, जो सच्चा होता है, उसे क्रोध बहुत आता है। बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि कब उन्होंने पहली मन्नत मांगी थी, तो सुनीता भावुक हो गईं। रोते हुए उन्होंने कहा- बचपन से मैं मम्मी के साथ मुंबई में महालक्ष्मी मंदिर में जाती थीं। मैं 8-9 साल की थी तब से वहां जाती थी। 

सुनीता ने बताया कि जब मैं पहली गोविंदा से मिली, तो माता के मंदिर में उनसे मांगने गई, मेरी शादी गोविंदा के साथ हो जाए। बता दे, पिछले दिनों से गोविंदा और सुनीता के बीच अनबन की खबरें आ रही थी। जिसके बाद से सुनीता चर्चा में बनी हुई थी। 

सुनीता ने खरीदी शराब 

मंदिर से आने के बाद सुनीता एक शराब की बोतल लेती है। इसपर उन्होंने कहा, "मत सोचना कि यह मेरे लिए है। सब सोचेगा हम ही बेवड़ी हैं भाई।" 

AUTHOR :Rahul Jangid

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...

War 2 Vs Coolie Box Office Collection Read Next

War 2 Vs Coolie Box Office Collection: एक-दूसरे क...