WAR 2 Trailer : ऋतिक और Jr NTR के बीच होगा जबरदस्त मुकाबला (source: x)
War 2 Trailer Release: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की आने वाली फिल्म ‘वॉर 2’ का ट्रेलर लम्बे समय बाद रिलीज हो गया है। ट्रेलर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर छा गया और फैंस फिल्म को सुपरहिट कहने लगे।
हवा में एक्शन
ट्रेलर में देखा जा सकता है कि दोनों स्टार्स के बीच जबरदस्त टक्कर होती है। वॉर 2 में दोनों स्टार्स फाइटर जेट के ऊपर एक्शन करते नजर आ रहे है। ऐसा लगता है दोनों एक दूसरे से किसी बड़ी रंजिश का बदला ले रहे हो।
Jr NTR का बॉलीवुड में डेब्यू
इस फिल्म से साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे है। ऐसे में फैंस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक है। खास बात ये है कि Jr NTR एक नेगेटिव रोल से बॉलीवुड में कदम रख रहे है। लेकिन ट्रेलर को देख उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होगी रिलीज़
फिल्म स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और महान कलाकार आशुतोष राणा भी है। बता दें, फिल्म साल 2019 में आई ‘वॉर’ का अगला पार्ट है।