You will be redirected to an external website

ज्यादा लोगों को देख ऋतिक रोशन की बहन सुनैना के कांपने लगते है पैर....सुनाया अपना हाल

sunaina roshan

ज्यादा लोगों को देख ऋतिक रोशन की बहन सुनैना के कांपने लगते है पैर....सुनाया अपना हाल

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की बहन सुनैना कभी कभार ही सामने आती है। वह लाइमलाइट से दूर रहती हैं। लेकिन वह असल जिंदगी में बहुत परेशानी और और कई बीमारियां का सामना कर रही हैं। सर्वाइकल कैंसर और फैटी लिवर जैसी बीमारियों का सामना करने वाली सुनैना अब एक नई परेशानी से जूझ रही हैं। जी हाँ, इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये दी। 

सुनैना रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पेज पर शेयर किए वीडियो में अपना दर्द साझा किया। उन्होंने बताया, 'आज भी कभी-कभी मेरे पैर कांपने लगते हैं और मेरा दिमाग जरूरत से ज्यादा तेजी से सोचने लगता है। लेकिन मैंने यह भी सीख लिया है कि पीछे हटना मुझे कमजोर नहीं बनाता। बल्कि यह मुझे अटूट बनाता है, क्योंकि मैं खुद को चुन रही हूं। अगर आप भी ऐसा ही महसूस करते हैं, तो मैं आपके साथ हूं। हम सब धीरे-धीरे, एक-एक करके इस रास्ते को खोज रहे हैं।'

वीडियो में सुनैना बताती हैं, 'सोशल एंग्जायटी तो बहुत सारे लोग झेलते हैं, भले ही इसके बारे में खुलकर कोई बात ना करे। लेकिन ये वो बेचैनी वाली फीलिंग है जो कमरे में घुसने से पहले हो जाती है। हर बातचीत को बार-बार सोचना, दिमाग में घुमाना और ये डर कि कहीं लोग मुझे जज ना करें, जबकि असल में कोई जज कर भी नहीं रहा होता।'

सुनैना ने अपने कैप्शन में लिखा, 'अभी भी कभी-कभी मेरे पैर कांपने लगते हैं और मेरा दिमाग बहुत तेज भागने लगता है। लेकिन मैंने ये भी सीख लिया है कि पीछे हटना मुझे कमजोर नहीं बनाता। ये मुझे और मजबूत बनाता है, क्योंकि मैं खुद को चुन रहा हूं. अगर तुम्हें भी कभी ऐसा लगता है, तो मैं तुम्हारे साथ हूं। हम सब मिलकर एक-एक सांस लेकर ये सब सुलझाएंगे।'

बता दे, सुनैना रोशन ने कुछ समय पहले सर्वाइकल लिंफोमा और ग्रेड 3 फैटी लिवर की बीमारी से जूझने के बारे में सोशल मीडिया पर खुलकर बात की थी। लेकिन अब वह सोशल एंग्जाइटी का सामना कर रही है।

AUTHOR :Rahul Jangid

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...

Dhurandhar Collection Read Next

Dhurandhar Collection: 9 दिन में कमाई का ...