You will be redirected to an external website

International Emmy Awards 2025: दिलजीत दोसांझ को नहीं मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, देखें विनर लिस्ट

International Emmy Awards 2025

International Emmy Awards 2025: दिलजीत दोसांझ को नहीं मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, देखें विनर लिस्ट

अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में  मंगलवार 25 नवंबर 2025 को 53वें 'इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स' 2025 का आगाज हुआ। विनर्स की पूरी लिस्ट सामने आ गई है। लेकिन भारत के हाथ निराशा लगी। पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की बायोग्राफिल ड्रामा 'अमर सिंह चमकीला' एक भी अवॉर्ड नहीं जीत पाई है। दिलजीत बेस्ट एक्टर और बेस्ट TV मिनी मूवी/मिनी सीरीज कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया था। लेकिन दोनों जगह से निराशा मिली। 

अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार 2025 विजेताओं की सूची

  • बेस्टअभिनेता का पुरस्कार Oriol Pla को 'यो, एडिक्टो' के लिए मिला है। स्पेन की यह वेब सीरीज 2024 में आई थी।
  • बेस्ट अभिनेत्री का पुरस्कार अन्ना मैक्सवेल मार्टिन को क्राइम वेब सीरीज 'अनटिल आई किल यू' के लिए दिया गया।
  • सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट-फॉर्म सीरीज का टाइटल 'ला मीडियाट्राइस' (मध्यस्थ) को मिला।
  • सर्वश्रेष्ठ टीवी मूवी/मिनी-सीरीज का पुरस्कार 'लॉस्ट बॉयज एंड फेयरीज' को मिला है। इसी श्रेणी में 'अमर सिंह चमकीला' को नामांकन मिला था। 
  • सर्वश्रेष्ठ खेल डॉक्यूमेंट्री का पुरस्कार 'इट्स ऑल ओवर: द किस दैट चेंज्ड द स्पैनिश फुटबॉल' को दिया गया है।
  • समाचार के लिए अंतरराष्ट्रीय एमी: 'गाजा: सर्च फॉर लाइफ' को मिला, वहीं आर्ट प्रोग्रामिंग पुरस्कार 'रयुइची साकामोटो: लास्ट डेज' के हिस्से में आया।
  • बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री के लिए पुरस्कार 'हेल जम्पर (एक्सपेक्टेशन टीवी द्वारा निर्मित)' को दिया गया।
  • बेस्ट ड्रामा सीरीज का पुरस्कार हैप्पी प्रिंस द्वारा निर्मित 'RIVALS' मिला।
  • करंट अफेयर्स के लिए एमी पुरस्कार: 'डिस्पैचेस: किल जोन: इनसाइड गाजा' को मिला।
  • बेस्ट नॉन-स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट: शाओलिन इन हीरोज: डेनमार्क

AUTHOR :Rahul Jangid

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...