जैस्मिन भसीन का कास्टिंग काउच पर खुलासा, कहा- बंद कमरे में डायरेक्टर करने लगा गंदी हरकत
बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस कास्टिंग काउच को कई बार अपने इंटरव्यू में खुलासे कर चुकी है। अब हाल ही में टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने इंडस्ट्री के काले सच को दुनिया के सामने रखा। उन्होंने कहा, डायरेक्टर ने उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया और फिर गंदी हरकतें करने लगा।
हिमांशु मेहता शो को दिए इंटरव्यू में जैस्मिन भसीन ने कहा, 'मुझे मुंबई में एक ऑडिशन देने आना पड़ा था और मैं जूह के किसी होटल में गई थी। जहां मैं मीटिंग के लिए गई थी। वहां पहले से काफी लड़कियां जो होटल के लॉबी में इंतज़ार कर रही थी। जब मेरी बारी आई तो मुझे वहां मौजूद एक इंसान शराब में डूबा हुआ था। वह मुझे कहता है चलो ऑडिशन दो, हमारा जो कॉर्डिनेटर था वो भी कमरे से बाहर चला गया और मैं पहले से ज्यादा डर गई थी।
वह आगे बताती हैं, ‘उस आदमी ने मुझे एक सीन दिया। मैंने उन्हें कहा कि ठीक है सर, मैं कल इस सीन की तैयारी करके वापस आती हूं। तो वह तुरंत मना करने लगा, नहीं नहीं तुमको ये अभी करना है। मुझे एक सीन दिया गया था जिसमें मेरा लवर मुझे छोड़कर जा रहा है। मुझे उसे रोकना है, मैंने इसे किया।’
जैस्मिन ने आगे इंटरव्यू में बताया, ‘वह डायरेक्टर मुझसे कहता है कि नहीं ये नहीं तुमको तो … फिर वह कमरा बंद कर देता है। फिर वह कुछ और ही करने की कोशिश करता है। मैंने तब अपनी ताकत दिखाई और वहां से भाग गई। इसके बाद मैंने कसम खा ली कि मैं अब होटल और इस तरह के कमरों के अंदर होने वाली मीटिंग कभी नहीं करूंगी।’