You will be redirected to an external website

माही विज पति जय भानुशाली संग तलाक की अफवाहों पर भड़की, दी कानूनी कार्रवाई की धमकी

jay bhanushali

माही विज पति जय भानुशाली संग तलाक की अफवाहों पर भड़की, दी कानूनी कार्रवाई की धमकी

टीवी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक जय भानुशाली और माही विज अपने तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में हैं। अब एक्ट्रेस ने इस तरह की सभी अफवाहों पर विराम लगाया है। माही विज ने 'झूठी खबर' को फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने को भी कहा है। एक्ट्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा कि ये अफवाहें फैलाना बंद कर दें, अन्यथा मजबूरन कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

एक इंस्टाग्राम पेज ने जय भानुशाली और माही विज के तलाक की खबर शेयर की थी और कमेंट सेक्शन में इसकी जानकारी भी दी थी। माही ने इस पोस्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि वह कानूनी कार्रवाई करेंगी। इंस्टाग्राम पर इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने सभी दावों को खारिज करते हुए लिखा, इस तरह की सभी झूठी खबरें हैं। 

दरअसल, तलाक की खबरों ने तब तूल पकड़ा जब कपल ने सोशल मीडिया पर साथ में तस्वीरें पोस्ट करना बंद कर दिया। हालांकि अगस्त में दोनों को साथ बेटी तारा का बर्थडे सेलिब्रेट करते देखा गया था। 

आपको जानकारी में, जय भानुशाली और माही विज की शादी को करीब 14 साल हो गए। दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते है। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते है। साल 2017 में, उन्होंने राजवीर नाम के एक लड़के और ख़ुशी नाम की एक लड़की को गोद लिया। दंपति की पहली जैविक संतान, तारा नाम की एक बेटी, 2019 में पैदा हुई।

AUTHOR :Rahul Jangid

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...

Today, the lead characters of 'Mahakali' will be introduced, and everyone is amazed after seeing the film's first look. Read Next

आज होगा 'महाकाली' के लीड क...