बैलेंस बिगड़ने की वजह से लड़खड़ाकर गिरे जितेंद्र, वीडियो वायरल
एक तरफ हिंदी सिनेमा के स्टार धर्मेन्द्र अस्पताल में भर्ती है, दूसरी तरफ अभिनेता जितेंद्र के गिरने से फैंस काफी परेशान हो रहे है। दरअसल, जितेंद्र जरीन खान की प्रार्थना सभा में गिर गए। इस दौरान उन्हें कोई चोट नहीं आई लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद फैन्स उनकी सेहत को लेकर चिंतित हो गए हैं।
ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान की मां और दिग्गज अभिनेता संजय खान की पत्नी जरीन खान का 7 नवंबर को निधन हो गया। सोमवार, 11 नवंबर को जरीन खान की प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें कई बड़े स्टार पहुंचे थे। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र भी जरीन खान की प्रार्थना सभा में शामिल हुए।
लेकिन इस दौरान उनके साथ एक घटना हो गई। 83 साल के जितेंद्र अचानक बैलेंस बिगड़ने की वजह से गिर गए। वहां मौजूद लोगों ने जितेंद्र को तुरंत संभाला। लेकिन इस घटना में उन्हें किसी प्रकार की कोई चोट तो नहीं आई। जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत करते हुए कहा, "वह बिल्कुल ठीक हैं, वो एक छोटी सी घटना थी। बस पापा बैलेंस बिगड़ने की वजह से गिर गए थे। "
बता दें कि जीतेंद्र ने अपने फिल्मी करियर के दौरान करीब 200 के आसपास फिल्में की हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 1959 में फिल्म 'नवरंग' से की थी। इसके बाद उन्होंने 'गीत गाया पत्थरों ने', 'गुनाहों का देवता' और 'हिम्मतवाला' जैसी फिल्मों में काम किया।