Jolly LLB 3 Teaser: एक नहीं दो जॉली से परेशान हुए सौरभ शुक्ला
Jolly LLB 3 Teaser : बॉलीवुड के कॉमेडी किंग कहे जाने वाले खिलाड़ी अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का टीजर रिलीज हो चुका है। एक फिर दोनों स्टार्स का कोर्ट रूम में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा। टीज़र के रिलीज़ होते ही फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है।
1.30 मिनट के टीजर में अक्षय, अरशद और सौरभ शुक्ला के बीच कोर्ट रूम में तीखी नोकझोंक के साथ फनी डायलॉग्स फिल्म को चार चाँद लगाने को तैयार है। ये पिछली वाली दोनों ‘जॉली एलएलबी’ से थोड़ी अलग है।
टीजर में एक जॉली कानपुर तो दूसरा जॉली मेरठ से होता है। ऐसे में दोनों का सामना एक केस को लेकर होता है। इसके बाद दोनों के बीच फनी कमेंट के साथ जज सौरभ शुक्ला केस की सुनवाई करते है। दोनों के आपसी झगड़ों ने कोर्ट को कलेश का अखाड़ा बना दिया। इसे देखकर जज सौरभ शुक्ला ने भी अपना माथा पीटने लगते है।