You will be redirected to an external website

एक दूसरे का हाथ थामे नजर आये कनाडा के EX-PM ट्रूडो और कैटी पेरी, रिश्ता हुआ ऑफिशियल

Trudeau and Perry

एक दूसरे का हाथ थामे नजर आये कनाडा के EX-PM ट्रूडो और कैटी पेरी, रिश्ता हुआ ऑफिशियल

हॉलीवुड जगत से इस वक्त कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) और कैटी पेरी (Katy Perry) के रिलेशनशिप  की खबरें तेजी से वायरल हो रही है। हाल में दोनों का एक वीडियो तेजी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों एक दूसरे का हाथ थामे नजर आये। इस वीडियो ने दोनों के रिलेशन पर मुहर लगाने का काम किया है। 

हाल ही में कैटी पेरी ने अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट (Katy Perrt Birthday) किया है। इस खास मौके पर पेरी और ट्रूडो हाथों में हाथ डाले पेरिस के एक रेस्तरां में नजर आए। TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार के दिन कैटी पेरी और ट्रूडो पेरिस के मशहूर क्रेजी हॉर्स कैबरे शो से बाहर निकल रहे थे। 

जब दोनों यहां से बाहर आए तो लोगों ने उन्हें घेर लिया। इसके अलावा पैपराजी के कैमरों ने भी दोनों को घेरकर क्लिक करना शुरू कर दिया। इस दौरान जस्टिन ट्रूडो अपनी लेडीलव कैटी पेरी का हाथ थामे नजर आए। इस दौरान लाल रंग की ड्रेस में पेरी काफी खूबसूरत लग रही है थी जबकि ट्रूडो काले रंग के सूट में कूल  नजर आ रहे थे। 

बीते दिनों ही कैटी पेरी और जस्टिन ट्रूडो को कैलिफ़ोर्निया (California) के सांता बारबरा बीच पर साथ नजर आये थे। यहां दोनों एक यॉट पर नज़र आए। इस यॉट से दोनों की किस करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। 

जानकारी में बता दे, कैटी पेरी इससे पहले एक्टर ऑरलैंडो ब्लूम के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों का हाल ही में ब्रेकअप हुआ है। साल 2010 में पेरी ने कॉमेडियन रसेल ब्रांड से शादी की थी लेकिन 2012 में दोनों का तलाक हो गया था। वहीं, ट्रूडो ने 2005 में सोफी से शादी की थी और 2023 में दोनों का तलाक हो गया था, दोनों के दो बच्चे भी हैं। 

AUTHOR :Rahul Jangid

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...

Aditya Pancholi Read Next

आदित्य पंचोली 37 साल बाद अ...