You will be redirected to an external website

Kantara Chapter 1 : फिल्म के लिए पागल हुए लोग, तोड़े 3 तीन में कमाई के कई रिकार्ड

Kantara Chapter 1

Kantara Chapter 1 : फिल्म के लिए पागल हुए लोग, तोड़े 3 तीन में कमाई के कई रिकार्ड

डायरेक्टर और राइटर ऋषभ शेट्टी साल 2022 में रिलीज 'कांतारा' के 3 साल बाद अब 'कांताराः अ लेजेंड - चैप्टर 1' लेकर आये है, जो सिनेमाघरों पर जमकर राज कर रही है। फिल्म को सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। 2 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ करोबार कर लिया है। जल्द ही यह फिल्म KGF का भी रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है।

ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर छाई 'कांतारा'  

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा चैप्टर 1', बीते वीकेंड की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म रही। रविवार के दिन फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया। 'कांतारा चैप्टर 1' 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली इस साल की छठी फिल्म है। इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर यह कारनामा - छावा, सैयारा, कुली, वॉर 2 और महावतार नरसिम्हा कर चुकी है। वहीं 'छावा' को छोड़कर और कोई फिल्म वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का आंकड़ा पर नहीं कर पाई है। अब ऋषभ शेट्टी की नजर 'छावा' के रिकॉर्ड पर है, जो जल्द ही टूट भी सकता है। 

'कांतारा चैप्टर 1' की कहानी

फिल्म की कहानी बेड़मे नाम के एक लड़के की है और इस किरदार में ऋषभ शेट्टी काफी जबरदस्त नजर आये हैं। इसमें कदंब वंश का एक ऐसा सनकी राजा कुलसेखर (गुलशन दैवय्या) हैं, जो सत्ता का लालची होता है, वह जमीन के हर एक टुकड़े पर अपना राज चाहने की चाहत रखता है। इसी चाहत के साथ उसकी सनकी नजरें कांतारा की दैवीय और अलौकिक दुनिया पर भी पड़ती है, लेकिन उसे वहां की शक्तियों का जरा भी अंदाजा नहीं होता। कांतारा के दिव्य रक्षक पंजुरली दैव, गुलिगा दैव और वराह रूप (जो विष्णु के वराह अवतार से प्रेरित हैं और जंगल की की रक्षा करते हैं), उसकी राह में आकर खड़े हो जाते हैं। ये राजा अलौकिक शक्तियों के कोप का शिकार बनता है। फिल्म की कहानी और अच्छे से समझने के लिए आपको फिल्म देखने सिनेमाघरों में जाना होगा। 

AUTHOR :Rahul Jangid

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...