You will be redirected to an external website

कपूर फैमिली के एक मेंबर संग रिलेशनशिप में थे करण जौहर? जाह्नवी सुनकर हुई हैरान

Too Much with Kajol and Twinkle

कपूर फैमिली के एक मेंबर संग रिलेशनशिप में थे करण जौहर? जाह्नवी सुनकर हुई हैरान

इन दिनों शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' काफी चर्चा में बना हुआ है। इस शो पर शिरकत करने वाले स्टार्स अपनी जीवन से जुड़े कुछ ऐसे हैरान कर देने वाले खुलासे कर रहे है, जिनके बारे में जानकर हर किसी का मुँह खुला का खुला रह गया। हाल ही में पहुंचे प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर ने शो पर कुछ ऐसा कह दिया कि जाह्नवी कपूर, ट्विंकल खन्ना और काजोल उनका मुंह ताकती रह गईं।

शो के दौरान 'सच या झूठ' गेम खेलते हुए जाह्नवी ने करण जौहर को अपने बारे में एक सच और एक झूठ बताने को कहा। इसी दौरान करण ने हल्की मुस्कान के साथ जाह्नवी के सामने अपने बारे में दो बातें कहीं। करण जाह्नवी से कहते हैं 'मैंने 26 साल की उम्र में ही अपनी वर्जिनिटी खो दी थी और मैं आपके परिवार के एक सदस्य के साथ रिलेशनशिप में रह चुका हूं।' ये सुनते ही जहां जाह्नवी हैरान-परेशान दिखीं और सोच में पड़ गईं कि आखिर करण उनके परिवार के किस सदस्य के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं तो वहीं काजोल और ट्विंकल जोर-जोर से हंसने लगती है।

करण इसके बाद जाह्नवी से कहते हैं कि उनकी कही पहली बात सच थी और दूसरी झूठ। यानी, करण ने कपूर फैमिली के किसी सदस्य को डेट नहीं किया है। वह कहते हैं- 'मैं उस पार्टी में देर से पहुंचा था और मैं आपके परिवार किसी सदस्य के साथ रिलेशनशिप में नहीं रहा हूं। हालांकि, मेरे मन में ये विचार कई बार आ चुका है।'

AUTHOR :Rahul Jangid

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...

Satish Shah Read Next

नहीं रहे करोड़ों दिलों पर ...