You will be redirected to an external website

गेम ऑफ थ्रोन्स और ‘कैप्टन अमेरिका की एडिटर पर शेर ने किया हमला, हुई मौत

katherine chappell

गेम ऑफ थ्रोन्स और ‘कैप्टन अमेरिका की एडिटर पर शेर ने किया हमला, हुई मौत

हॉलीवुड से एक दिल दहला देने वाली खबर आई। ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ समेत कई एडिटर प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी 29 साल की कैथरीन चैपल की दर्दनाक मौत हो गई। कैथरीन की मौत शेर के हमले से हुई। वह कैथरीन अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के पास एक जंगल सफारी पार्क से गुजर रही थी। इस दौरान उनकी कार की खिड़की खुली थी और शेर ने मौका देख हमला कर दिया। हालांकि टूर गाइड ने उन्हें बहादुरी से बचाने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

'मिरर.को.यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, कैथरीन खिड़की से शेर की तस्वीरें ले रही। इसी दौरान शेर हमला कर दिया। वाहन में मौजूद टूर गाइड ने तुरंत सामने की सीट पर छलांग लगाकर शेरनी को रोकने की कोशिश की। लेकिन कैथरीन को बचाने में कामयाब नहीं रहे। 

कैथरीन के परिवार ने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा, "कैथरीन बेहद टैलेंटेड, संवेदनशील और साहस से भरी हुई थी। दुनिया को जानने और अनुभव करने का उसका जुनून सीमाओं में बंधा हुआ नहीं था, और जिनसे भी वह मिलती थी, उन्हें अपनेपन का एहसास कराती थी।"

‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के अलावा कैथरीन ने ‘कैप्टन अमेरिका’ और ‘डायवर्जेंट’ जैसी फिल्मों में एडिटर के रूप में काम किया था। उन्हें हमेशा अपने काम के लिए याद किया जायेगा। 

AUTHOR :Rahul Jangid

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...