कीकू शारदा ने नहीं छोड़ा The Kapil Sharma Show, ऐसे हुआ खुलासा
एक्टर-कॉमेडियन कीकू शारदा काफी लंबे समय से 'द कपिल शर्मा शो' से जुड़े हुए है। लेकिन खबरें है कि वह शो छोड़ रहे है। इसकी वजह कृष्णा अभिषेक के साथ हुए झगड़े को बताया गया। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो हो रहा है, जिसमें वो कृष्णा अभिषेक के साथ बहस करते नजर आ रहे थे। इसके बाद से ऐसी खबरें आने लगी की वह शो को छोड़ रहे है।
लेकिन इन सब खबरों पर शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि कीकू शो नहीं छोड़ रहे है। उन्होंने कहा कि, "ये बिलकुल भी सही नहीं है।" वहीं एक सोर्स ने बताया कि कीकू ने अपने दूसरे प्रोजेक्ट को शुरू करने से पहले शो की शूटिंग पूरी कर चुके है और वो आने वाले एपिसोड्स में दिखाई भी देंगे।
बता दे, कीकू शारदा जल्द ही अशनीर ग्रोवर के शो 'Rise And fall' में नजर आने वाले है। कीकू ने खुद अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये इसकी जानकारी शेयर की है। कीकू ने लिखा, 'रूलर बनने के लिए चाहे कितनी भी हसल करनी पड़े, आपका कीकू करेगा।' कॉमेडियन के पोस्ट शेयर करते ही उनके साथ काम करने वाले बाकी कॉमेडियन और उनके दोस्त सुनील ग्रोवर ने कमेंट कर उन्हें बेस्ट विसेज दी हैं।