टीवी शो अनुपमा को 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने पछाड़ा, देखें TRP लिस्ट
अभिनेत्री स्मृति ईरानी का जलवा 22 साल बाद भी छोटे पर्दे पर कम नहीं हुआ। उन्होंने एक बार फिर टीवी पर वापसी करते हुए सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी-2' से छोटे पर्दे पर वापसी करते हुए शो ने टीआरपी लिस्ट में अनुपमा को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है।
हाल ही में रिलीज हुई 30वें सप्ताह की टीआरपी में 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी-2' ने पहला स्थान हासिल किया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर अनुपमा रहा है। बता दें कि स्मृति ईरानी का सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' साल 2002 में प्रीमियर हुआ था और देश के हर घर में सुपरहिट था। अब 22 साल इस सीरियल ने फिर कदम रखा तो सभी को हैरान कर दिया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सास-बहू ड्रामा के शो की टीआरपी बीते हफ्ते 2.3 की है और व्यूज के मामले में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा टीवी शो अनुपमा की रेटिंग भी 2.3 है, लेकिन ये दूसरे नंबर पर है। क्योंकि सास भी कभी बहू थी की पहले ही हफ्ते टीआरपी हाई होने की एक वजह ये भी है कि एकता कपूर ने पहले दिन से ही तुलसी की जिंदगी में ड्रामा और ट्विस्ट जारी रखा, जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ बांधे रखा।