हर घर में होनी चाहिए 7 रुपये की ये दवा, क्या Shefali Jariwala की 'राम किट' से बच जाती जान?
शेफाली जरीवाला के अचानक निधन की सामने आई खबर ने सभी को चौंका दिया था। शुरुआती पोस्टमार्टम जांच में ये बात सामने आई थी एक्ट्रेस की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा, जिसे इंस्टाग्राम पर क्रिएटर निखिल सैनी ने शेयर किया था।
वीडियो में निखिल ने 'राम किट' नाम के एक मेडिकल इमरजेंसी किट के बारे में बताया, जो हार्ट अटैक के लक्षण दिखने पर घर में तुरंत इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि इस वीडियो के जरिए कई सवाल और भ्रम भी खड़े हुए, खासकर तब, जब लोगों ने याद दिलाया कि शेफाली को हार्ट अटैक नहीं बल्कि कार्डियक अरेस्ट हुआ था. क्या है 'राम किट' और कैसे करता है काम? वीडियो में निखिल सैनी बताते हैं कि इस 'राम किट' को कानपुर के लक्ष्मीपत सिंघानिया इंस्टीट्यूट के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नीरज कुमार ने तैयार किया है.
महज 7 रुपये की इस किट में तीन दवाएं होती हैं- सॉर्बिट्रेट – जीभ के नीचे रखने वाली गोली, जिससे हार्ट अटैक की स्थिति में राहत मिलती है. रोजुवास्टेटिन- कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने वाली दवा. इकोस्प्रिन की दो गोलियां- खून को पतला रखने में मदद करती हैं. निखिल ने कहा, 'अगर किसी को हार्ट अटैक आता है या छाती में लंबे समय तक दर्द होता है, तो ऐसी स्थिति में ‘राम किट’ से तत्काल राहत मिल सकती है, जब तक मरीज अस्पताल न पहुंच जाए. वीडियो को अब तक दो लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और इस पर सैकड़ों कमेंट्स आए हैं.