You will be redirected to an external website

10 साल से फरार पंजाबी सिंगर बाज सरन गिरफ्तार, जानिए मामला

jagseer singh aka baaz saran

10 साल से फरार पंजाबी सिंगर बाज सरन गिरफ्तार, जानिए मामला

जाने माने फेमस पंजाबी सिंगर जगसीर सिंह उर्फ बाज सरन को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें ड्रग्स केस में अरेस्ट किया गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 36 किलो अफीम की तस्करी के एक पुराने मामले में 10 साल से फरार चल रहे बाज सरन को अपने हाथो में लिया है। 

हरियाणा के सिरसा का रहने वाला बाज सरन साल 2015 के NCB के केस में आरोपी पाया गया था और 2016 से ही वह फरार चल रहा था, लेकिन NCB ने उसे 10 साल बाद आख़िरकार पकड़ ही लिया। 

करीब 10 साल तक पहचान और जगह बदल-बदल कर यह आरोपी कानून को चकमा देता रहा। उनसे सोशल मीडिया पर अपना नाम बदलकर एक गायक के रूप में एक पारी की शुरुआत की। बाज ने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड किये। उनके गानों पर लाखों व्यूज आते थे। वह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय कलाकार बन गया था। ऐसे में पुलिस की उसपर लगातार नजर बनाए हुई थी। 

NCB ने मई 2025 में अखबारों में उसकी तस्वीरें छपवाई थीं और उसकी गिरफ्तारी पर 50,000 रुपए का इनाम रखा गया। इसी के बाद NCB को उसके बारे में अहम सुराग मिलने शुरू हुए। NCB अधिकारियों ने इसे ड्रग माफिया के खिलाफ एक बड़ी सफलता बताया है। 

AUTHOR :Rahul Jangid

How much property did Shefali Jariwala own, know her total assets Read Previous

Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति...

Yash Raj presented the first look of the superhit song 'Janaab e Aali' from 'War 2' Read Next

यशराज ने पेश की 'वॉर 2' के स...