दो बच्चों के पिता धनुष संग अफेयर पर बोलीं मृणाल ठाकुर...
बॉलीवुड में अक्सर सेलेब्रिटी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खासा चर्चा में बने रहते है। अब खबरें है कि साउथ फिल्म स्टार धनुष और मृणाल ठाकुर एक दूसरे को डेट कर रहे है। लिंकउप की खबरों के बीच मृणाल ठाकुर का स्टेटमेंट सामने आया है।
मृणाल ने धनुष संग डेटिंग रूमर्स के बीच इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए बताया कि वो अपने करियर को लेकर बहुत ही सोच समझकर फैसला लेती है। मृणाल ठाकुर का कहना है कि उन्हें अभी अपने करियर में बहुत कुछ हासिल करना है। अभी लाइफ में कई काम ऐसे है, जिनकी शुरुआत भी नहीं हुई। उनका कहना है कि वो नजर वाली बात पर पूरा भरोसा नहीं करती।
आपको जानकारी में बता दे, मृणाल और धनुष के बीच अफेयर की चर्चा ‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्क्रीनिंग से शुरू हुई। दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे धनुष अभिनेत्री का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं। जबकि वहीं मृणाल भी धनुष के कान में कुछ कहती नजर आ रही हैं।
गौरतलब है कि धनुष और रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के पूर्व पति है। साल 2024 में 18 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया। इस शादी से उनके दो बच्चे यात्रा और लिंगा हैं।