तलाक के बाद मुस्लिम एक्ट्रेस सारा ने कृष पाठक से हिन्दू रीति रिवाजों से की शादी....
शादियों का सीजन चल रहा है और एक खूबसूरत जोड़ा भी शादी के बंधन बंध गया है। 'विदाई' सीरियल फेम सारा खान ने एक्टर सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक से हिन्दू रीति रिवाजों से शादी कर ली है। यह सारा की दूसरी शादी है। दरअसल, सारा ने साल 2010 में 'बिग बॉस 4' में अली मर्चेंट से शादी की थी, जो 1 साल में ही टूट गई।
36 साल की सारा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कृष पाठक के साथ अक्टूबर में कोर्ट मैरिज की थी। अब उन्होंने धूमधाम से निकाह और सात फेरे लिए। कपल ने अपनी शादी की फोटोज में सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है। वहीं कपल को जमकर बधाई दे रहे है।
सारा ने वरमाला और फेरों के समय की तस्वीरें शेयर कीं जिसमें उनका शानदार लुक दिखा। वह लाल लहंगे में सजीं, तो निकाह में सफेद लिबास में नजर आई। दोनों की लुक में वह बेहद ही खूबसूरत लग रही है। वहीं दूल्हा कृष भी लाल रंग की शेरवानी में डैशिंग लगे। बता दे, सारा और कृष की मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी। दोनों ने बताया कि पहले दोस्त बने और दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।