नफीसा अली को हुआ स्टेज 4 कैंसर, बोलीं- सर्जरी का विकल्प नहीं
हिंदी सिनेमा पर अपनी शानदार एक्टिंग से करोड़ों हिंदुस्तानियों का दिल जीतने वाली नफीसा अली को स्टेज 4 कैंसर हुआ है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये इसकी जानकारी दी। एक्ट्रेस ने अपनी हेल्थ का बात करते हुए बताया कि उन्हें फिर से कीमोथेरेपी शुरू करनी होगी, क्योंकि डॉक्टरों ने सर्जरी के विकल्प को खारिज कर दिया है।
नफीसा अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इसके साथ लिखा, 'आज से मेरे सफर का नया अध्याय शुरू हुआ है। कल मेरा पीईटी स्कैन हुआ। सर्जरी संभव नहीं है, इसलिए फिर से कीमोथेरेपी शुरू हुई है। यकीन मानिए, मुझे जिंदगी से बेहद मोहब्बत है।'
इसके अलावा नफीसा ने पोस्ट के साथ एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, 'एक दिन मेरे बच्चों ने पूछा, 'जब आप नहीं रहेंगी, तो हम किसके पास जाएंगे? मैंने कहा, 'एक-दूसरे का सहारा बनो। मेरा सबसे बड़ा तोहफा यही है कि भाई-बहन, जो एक ही प्यार और यादें साझा करते हैं, वे एक-दूसरे का संबल बनें। सुरक्षा करें। यह याद रखो। आपका रिश्ता जीवन की किसी भी चुनौती से मजबूत है'।
बता दे, नफीसा ने साल 1976 में मिस इंडिया का खिताब जीता था और 1977 में ‘मिस इंटरनेशनल’ में रनर अप रही। वह आखिरी बार साल 2022 में आई सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' में दिखाई दी थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, परिणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता, सारिका और डैनी डेन्जोंगपा भी थे।