OTT पर लगने जा रहा है फिल्मों का मेला, रिलीज होगी ये जबरदस्त फिल्में
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नवंबर के दूसरे सप्ताह में फिल्मों का मेला लगने वाला है। यहां एक्शन और रोमांच का जबरदस्त तड़का लगने जा रहा है। दरअसल 10 नवंबर से 16 नवंबर के बीच नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियो हॉट स्टार सहित ओटीटी के तमाम प्लेटफॉर्म्स कई फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं।
दिल्ली क्राइम सीजन 3
13 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर दिल्ली क्राइम का सीजन 3 रिलीज हो रहा है। दिल्ली पुलिस की दमदार अफसर वर्तिका चतुर्वेदी एक बार फिर लौट रही हैं।
अविहितम
14 नवंबर को जियोहॉटस्टार पर यह फिल्म दस्तक दे रही है। मलयालम फिल्म ‘अविहितम’ में उत्तर केरल के एक छोटे गांव की कहानी दिखाई गई है।
ए मेरी लिटिल एक्स-मास (A Merry Little Ex-Mas)
हॉलीवुड की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ए मेरी लिटिल एक्स-मास को इसी वीक 12 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी।
बींग ऐडी (Being Eddie)
अंग्रेजी सिनेमा के लोकप्रिय कॉमेडियन कलाकार ऐडी मर्फी की बायोपिक डॉक्युमेंट्री बींग ऐडी को बुधवार 12 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।
दे दे प्यार दे 2 (De De Pyaar De 2)
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म 'दे दे प्यार दे' का सीक्वल भी इस सप्ताह 14 नवंबर शुक्रवार को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
प्लेडेट (अंग्रेज़ी)
केविन जेम्स और एलन रिचसन स्टारर प्लेडेट एक एक्शन कॉमेडी, जिसमें वे प्रीटीन लड़कों के दो गार्जियन की भूमिका निभा रहे हैं। इसे 12 नवंबर से प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
दशावतार
सुबोध खानोलकर द्वारा निर्देशित दशावतार एक मराठी सस्पेंस थ्रिलर है। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर 14 नवंबर से देख सकते हैं।
जॉली एलएलबी 3
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 नेटफ्लिक्स और डिज़्नी+ हॉटस्टार पर 14 नवंबर से स्ट्रीम कर सकते हैं।
ड्यूड (Dude)
सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के बाद तमिल सिनेमा की रोम-कॉम मूवी ड्यूड को भी 14 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ (Jurassic World: Rebirth)
हॉलीवुड सुपरस्टार स्कार्लेट जॉनसन स्टारर फिल्म जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ 14 नवंबर को जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर रिलीज़ हो रही है।